Bijnor: स्योहारा चेयरमैन फैसल वारसी का दावा, '12 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क का खात्मा कर दूंगा'

Bijnor के स्योहारा नगर पालिका के चेयरमैन, फैसल वारसी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वारसी ने वीडियो में कहा कि यदि सरकार उन्हें मौका दे, तो वे 12 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई और उसके नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं।
नगर विकास और लॉरेंस बिश्नोई पर तीखे बयान
इस 24 मिनट 41 सेकेंड के वीडियो में, फैसल वारसी ने स्योहारा नगर के विकास पर भी चर्चा की। साथ ही महाराष्ट्र के बाबा सिद्दीकी की हत्या पर गहरा दुख जताया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वारसी ने वीडियो में कहा कि किसी को भी इंसान की जिंदगी छीनने का अधिकार नहीं है और उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात की।
"मौका मिला तो 12 घंटे में खत्म कर दूंगा लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क"
Syohara Nagar Palika Chairman Faisal Warsi releases video, threatening to dismantle gangster Lawrence Bishnoi's network within 12 hours if given permission. pic.twitter.com/bWCQUawux8
— सत्य_अन्वेषी🇮🇳 (@iAK1707) October 27, 2024
वीडियो में फैसल वारसी ने कहा कि कानून के हाथों मजबूर होने के बावजूद, अगर उन्हें मौका मिला तो वह लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को चंद घंटों में खत्म कर सकते हैं। बाद में बात करते हुए उन्होंने अपने वीडियो के बयानों की पुष्टि की और कहा कि उन्होंने जो भी कहा है, वह सही कहा है।
ये भी पढ़ें: Delhi: पालिका बाजार से अवैध चाइनीज मोबाइल जैमर बरामद, दुकान मालिक गिरफ्तार