Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita अस्पताल में भर्ती, हैं कोरोना संक्रमित

 
Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita अस्पताल में भर्ती, हैं कोरोना संक्रमित

दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita Kejriwal को शुक्रवार को साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। वह Coronavirus से संक्रमित हैं।

सुनीता केजरीवाल के संक्रमित होने की रिपोर्ट अप्रैल 20 को आई थी जिसके बाद अरविंद केजीरवाल ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया था। वहीं, सुनीता केजरीवाल भी आइसोलेशन में ही थी।

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर केजरीवाल की पत्नी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1388074116947791873?s=20

आपको बता दें की दिल्ली में 18 वर्ष से ज्‍यादा आयु के लोगों को 1 मई से कोरोना का टीका (Corona vaccine) नहीं लगाया जा सकेगा. केजरीवाल ने बताया की अभी तक कंपनियों से coronavirus की dose नहीं मिली है और एक से दो दिन में वैक्सीन मिलने की उम्मीद है।

WhatsApp Group Join Now

केजरीवाल ने आगे कहा की जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होगी इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

केजरीवाल ने कहा, "कल या परसों तक कोरोना वैक्‍सीन मिल जाएगी. कंपनियों ने इस बाबत भरोसा दिलाया है. ऐसे में आप सबसे निवेदन है कि 1 मई को आप सेंटर पर लाइन में मत लगिएगा. भीड़ बढ़ने से कहीं कानून-व्‍यवस्‍था खराब न हो जाए. जब वैक्‍सीन आ जाएगी तो हम घोषणा करेंगे. सभी को कोरोना वैक्‍सीन लगाया जाएगा."

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1388018022019788800?s=20

केजरीवाल ने बताया कि "दोनों कंपनियों (भारत बायोटेक और सीरम इंस्‍टीट्यूट) से हमने 67-67 लाख डोज़ देने के लिए निवेदन किया है. अगले 3 महीनों के अंदर ये डोज उपलब्ध कराने को कहा है. दिल्ली सरकार पेमेंट करने को तैयार है."

उन्‍होंने कहा, "कंपनियों से शेड्यूल मांगा गया है. 3 महीने का टार्गेट लिया है. इस अवधि में दिल्‍ली में सभी को वैक्सीन लगा दिया जाएगा. जिनको वैक्सीन लग जाती है वो काफ़ी सुरक्षित हो जाते हैं."

ये भी पढ़ें: Truecaller और Twitter के माध्यम से जाने अस्पताल और बेड़ की स्थिति, नया फीचर शुरू

Tags

Share this story