Oxygen crisis: मीटिंग में Arvind Kejriwal ने क्या कहा और PM Modi ने क्या दिया जवाब

 
Oxygen crisis: मीटिंग में Arvind Kejriwal ने क्या कहा और PM Modi ने क्या दिया जवाब

Oxygen crisis: राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इसी दौरान, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पीएम मोदी से दिल्ली के हॉस्पिटल्स में ऑक्सीजन की कमी के बारे में बातचीत की और साथ ही हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में भी जानकारी दी।

दिल्ली की मौजूदा स्थिति की जानकारी देते हुए केजरीवाल ने केंद्र से इस स्तिथि से निपटने के लिए मदद की गुहार लगाई। उन्होंने पीएम से आग्रह किया की देख में मौजूद सभी ऑक्सीजन प्लांट्स को आर्मी की मदद से सर्कार अपने कब्ज़े में ले।

Oxygen crisis: मीटिंग में क्या बोले केजरीवाल और पीएम?

'मेरे फोन बजते रहते हैं सर'

केजरीवाल ने कहा, "बढ़ाए वाले कोटे में से भी साढ़े तीन सौ टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंच पाई है। प्रधानमंत्री जी जब से यह ऑक्सिजन का संकट शुरू हुआ है, मेरे फोन बजते रहते हैं। कभी कोई अस्पताल कहता है कि तीन घंटे की ऑक्सिजन बची है। कभी कोई अस्पताल कहता है कि दो घंटे की ऑक्सिजन बची है। हम कारण जानने की कोशिश करते हैं, तो पता चलता है कि पीछे किसी राज्य ने दिल्ली के लिए ऑक्सिजन लाने वाले ट्रक को रोक रखा है। हमने मदद के लिए केंद्र सरकार के कुछ मंत्रियों को फोन किए। शुरू में उन्होंने खूब सहयोग किया सर, लेकिन अब वे भी बेचारे थक गए हैं। सर देश के संसाधनों पर 130 करोड़ लोगों का अधिकार है ना, अगर दिल्ली में ऑक्सिजन की फैक्टरी नहीं है तो क्या दिल्ली के दो करोड़ लोगों को ऑक्सिजन नहीं मिलेगी।"

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/PIB_India/status/1385527728024154114?s=20

'बताइए मैं फोन उठाकर किससे बात करूं'

"जिस राज्य में ऑक्सिजन की फैक्टरी है, क्या वे दिल्ली की ऑक्सिजन रोक सकते हैं। ऐसे में हम क्या करें। सर मैं आपका बेहद शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि आज आपने यह मीटिंग बुलाई है। बहुत सही समय पर यह मीटिंग बुलाई है। मैं यह जानना चाहता हूं कि अगर आज या कल या किसी भी टाइम हमारे किसी अस्पताल में एक या आधे घंटे की ऑक्सिजन बच जाए, और लोगों के मरने की नौबत आ जाए तो मैं केंद्र सरकार में किससे बात करूं।"

https://twitter.com/PIB_India/status/1385527719811633153?s=20

'मैं आपसे मार्गदर्शन चाहता हूं सर'

"सर मैं यह जानना चाहता हूं कि अगर कोई राज्य दिल्ली के कोटे की ऑक्सिजन का ट्रक रोक ले तो मैं फोन उठाकर किससे बात करूं। हालत काफी गंभीर हो गए हैं सर। हम अपने लोगों को मरने के लिए तो नहीं छोड़ सकते हैं। हमें लोगों को यह विश्वास दिलाना पड़ेगा कि हमारे लिए एक-एक जिंदगी कीमती है। मैं दिल्ली के लोगों की तरफ से हाथ जोड़कर अपील करते हैं कि तुरंत कोई कठोर और सार्थक कदम नहीं उठाया गया तो दिल्ली के अंदर कोई बहुत बड़ी त्रासदी हो सकती है। मैं आपसे मार्गदर्शन चाहता हूं सर।"

https://twitter.com/ANI/status/1385480418061783043?s=20

'ऑक्सिजन के ट्रकों के साथ चले आर्मी'

"देश के सभी ऑक्सिजन प्लांट्स को तुरंत आर्मी के जरिए केंद्र सरकार अपने कब्जे में ले ले। ऑक्सिजन प्लांट से निकलने वाले हर ट्रक के साथ एक आर्मी का एस्कॉर्ट्स वीकल रहेगा, तो फिर कोई उस ट्रक को रोक नहीं पाएगा। हमारे कोटे में से कुछ ऑक्सिजन ओडिशा से भी आनी है। अगर हो सके तो हमें हवाई जहाज उपलब्ध करवाया जाए।"

मोदी ने क्या कहा?

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा की आपका ऑक्सिजन एक्सप्रेस शुरू करने का आईडिया है और इसके ज़रिये हमें बंगाल और ओडिशा से ऑक्सिजन मुहईया करवाया जाए। इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा "यह आइडिया नहीं है, यह एक्सप्रेस चल रही है।" इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा "दिल्ली तक नहीं आ रही है, कृपया कोरिडोर बनवा दें।"

'हमें रातभर नींद नहीं आती'

"सर कुछ ही राज्य हैं जहां से दिल्ली की अधिकतम ऑक्सिजन आती है। जहां से सबसे ज्यादा दिक्कत आ रही है और जहां सबसे ज्यादा हमारे ऑक्सिजन के ट्रक रोके जा रहे हैं, मेरी आपसे विनती है कि आप उन राज्यों के मुख्यमंत्री को एक बार फोन कर दें कि हमारे ऑक्सिजन के ट्रक न रोकें तो हमारे दिल्ली के लोगों को ऑक्सिजन मिल जाएगी। आपका एक फोन ही बहुत है सर। दिल्ली के दो करोड़ लोगों की तरफ से मैं आपको हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं कि सर आप हमारी मदद कीजिए।"

https://twitter.com/ANI/status/1385464131101159427?s=20

'अस्पतालों के हालात देखे नहीं जाते'

"ऑक्सिजन की कमी के कारण अस्पतालों में जो हालात हैं, वह देखे नहीं जाते हैं। पूरी पूरी रात हम सो नहीं पाते, नींद नहीं आती। इनका मुख्यमंत्री होकर भी मैं कुछ नहीं कर पा रहा हूं। डर लगता है कि ऑक्सीजन की कमी से कोई बड़ा हादसा न हो जाए। ईश्वर न करे अगर ऑक्सिजन न मिलने से कोई अनहोनी हो गई तो हम कभी अपने आपको माफ नहीं कर पाएंगे।"

ये भी पढ़ें: Oxygen crisis - गंगाराम हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 25 मरीज़ों की मौत

Tags

Share this story