असदुद्दीन ओवैसी की राहुल गांधी को खुली चुनौती! कही ये बड़ी बात

 
asaduddin owaisi

ऑल इंडिया मजिलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को केरल के वायनाड के बजाय हैदराबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी। हैदराबाद में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए ओवैसी ने 1992 में नरसिम्हा राव सरकार के दौरान बाबरी मस्जिद के विध्वंस को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा।

"मैदान में आओ और मेरे खिलाफ"

ओवैसी ने अपने संसदीय क्षेत्र हैदराबाद में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के विवादित ढांचा को सबसे पुरानी पार्टी के शासन में ध्वस्त कर दिया गया था। उन्होंने कहा, "मैं आपके नेता (राहुल गांधी) को चैलेंज करता हूं कि वह वायनाड से नहीं, बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ें. आप बड़े-बड़े बयान देते रहो, मैदान में आओ और मेरे खिलाफ लड़ो. कांग्रेस के लोग बहुत कुछ कहेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं."

WhatsApp Group Join Now


राहुल गांधी ने क्या किया था दावा?

राहुल गांधी ने तेलंगाना के तुक्कुगुडा में विजयभेरी सभा में कहा था, "तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी बीआरएस के खिलाफ नहीं, बल्कि बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम के साथ मिलकर लड़ रही हैं. वे खुद को अलग-अलग पार्टियां कहते हैं, लेकिन एकजुट होकर काम कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में 10 परिवार के 70 लोगों की 'घर वापसी'! नाजिया बनीं कविता देवी, जाकिर बने सोनू

Tags

Share this story