UP News: मुजफ्फरनगर में 10 परिवार के 70 लोगों की 'घर वापसी'! नाजिया बनीं कविता देवी, जाकिर बने सोनू

 
UP News Muzaffarnagar religion muslims converted into hindu ghar wapasi

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में शनिवार को 10 मुस्लिम परिवार के 70 लोगों ने हिंदू धर्म में वापसी की है। इस दौरान आचार्य मृगेंद्र सिंह ने शुद्धि यज्ञ कराकर धर्म में वापसी कर रहे हैं लोगो को सनातन धर्म में दीक्षित किया। दरअसल आपको बता दे कि आज बघरा ब्लॉक में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में आचार्य मृगेंद्र सिंह ने मुजफ्फरनगर के रहने वाले जोगी बिरादरी के 10 परिवार के 70 लोगों की धर्म में वापसी कराई है। इस दौरान आश्रम में शुद्धि यज्ञ करते हुए धर्म में वापसी कर रहे लोगों को आचार्य द्वारा सनातन धर्म की दीक्षा देते हुए शुद्धि कराकर धर्म में वापसी कराई गई है। जिसकी जानकारी देते हुए आचार्य मृगेंद्र सिंह ने बताया कि 10 साल पूर्व इन सभी 10 परिवारों का एक मौलवी और कुछ मुस्लिम नेताओं के द्वारा लालच देकर या डरा धमकाकर धर्म परिवर्तन कराया गया था। जिनकी आज आश्रम में सनातन धर्म के अनुसार शुद्धिकरण कराकर धर्म में वापस कराई गई है।

आचार्य मृगेंद्र सिंह की माने तो यह 10 मुस्लिम परिवार है व आज सुबह इन्होंने आश्रम में आकर यह आग्रह किया की "महाराज जी हम 10 वर्ष पहले मुसलमान बन गए थे एवं हम जोगी बिरादरी से हैं उनको उपाध्याय भी कहते हैं और अब पुनः सनातन धर्म में घर वापसी करना चाहते हैं इसलिए आप आश्रम में हमारे लिए शुद्धि यज्ञ की व्यवस्था करो तो फिर हमने इनके लिए शुद्धि यज्ञ की व्यवस्था करी, हवन किया एवं इनको सनातन धर्म में दीक्षित किया और इन्होंने आज सनातन धर्म में घर वापसी कर ली | यह मुजफ्फरनगर के रहने वाले लोग हैं व 10 साल पहले मुजफ्फरनगर के ही मौलवी और मुस्लिम नेताओं ने इनका धर्मांतरण कराया था एवं यह गरीब लोग हैं तो नाम खोलना उचित नहीं है, यह 70 लोग हैं जिसमें माता, बहने, बुजुर्ग एवं बच्चे सब मिलकर 70 लोग हैं और गत डेढ़ वर्षो से अब तक इस योग साधना यशवीर आश्रम में लगातार घर वापसी अभियान चला हुआ है व बड़ी संख्या में मुसलमान भाई बहन यहां घर वापसी कर रहे हैं और अब तक करीब 11 सौ के लगभग मुस्लिम भाई बहनों ने इस आश्रम मे आकर सनातन धर्म में घर वापसी कर ली है, पहले इनमें से एक व्यक्ति का नाम नाहिद था तो अब उसका नाम अरविंद कुमार रख दिया है व एक महिला का नाम नाजिया था तो अब उसका नाम कविता देवी रख दिया है वही एक का नाम गुलशन था अब उसका नाम अक्षय कुमार रख दिया है |"

WhatsApp Group Join Now


"अब यह 70 लोग हैं जिनको अब सनातन धर्म के नाम दे दिए गए हैं, देखिए पहले जो माहौल था एवं इस्लाम में जो भी व्यक्ति गए वह डर या लालच की वजह से गए हैं एवं अब पूरे भारत का अनुकूल माहौल है व सनातन धर्म में लोगों की आस्था जाग रही है क्योंकि भारत में एक बात स्पष्ट है कि भारत में जितने भी मुसलमान हैं इनके सब पूर्वज हिंदू थे, अब इन लोगों की आस्था जाग रही है एवं मैं पूरे भारत के मुसलमान भाई बहनों से एक आह्वान करना चाहता हूं क्या आपके पूर्वजों ने डर से या लालच से जो गलती की तो आप अपने पूर्वजों की गलती को सुधार करके सभी लोग पुनः सनातन धर्म में घर वापसी करिए एवं योग साधना यशवीर आश्रम मैं आपके शुद्धि यज्ञ की सारी व्यवस्था की जाएगी।"


वही धर्म में वापसी कर रहे जाकिर से सोनू बने नाम के व्यक्ति ने बताया कि "पहले मेरा नाम जाकिर था अब मेरा नाम सोनू रख दिया गया है, पहले कभी हम जोगी थे तो फिर हमने मुस्लिम नाम रख लिया एवं अब से करीब 10-11 साल पहले ही है क्योंकि देखिए हम पहले से ही जोगी जात से थे तो जोगी जात में पहले से ही दफनाया जाता है एवं अगर हम अब दफनाना चाहते थे तो अब कोई दफनाने के लिए तैयार नहीं था क्योंकि अगर मुस्लिम होंगे तो दफनाया जाएंगा तो इस वजह से हमने क्योंकि हमारे पास कोई कब्रिस्तान नहीं तो इस वजह से हमने मुस्लिम धर्म कबूल कर लिया था, अब हिंदू धर्म में यह सोचकर आए हैं क्योंकि अब पहले से ज्यादा बदलाव है एवं अब जाकर हमें व्यवस्था मिल सकती है और हमें जो पहले नहीं मिल सका वो अब मिल सकता है।"

यह भी पढ़ें: अयोध्या में बदमाश अनीस का एनकाउंटर, सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर किया था हमला

Tags

Share this story