Asaduddin Owaisi की पार्टी AIMIM का ट्वीटर अकाउंट हैक, एलन मस्क की लगाई फोटो

 
Asaduddin Owaisi की पार्टी AIMIM का ट्वीटर अकाउंट हैक, एलन मस्क की लगाई फोटो

AIMIM Twitter Account Hacked: हैकर्स ने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट आज यानि रविवार को हैक कर लिया. हैकरों ने इस ट्विटर अकाउंट प्रोफाइल पिक्चर तक बदल दी है.

हैकरों ने इस अकाउंट की डीपी में दुनिया के दूसरे सबसे पैसे वाले व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) की फोटो लगा दी है. इतनी ही नहीं हैकर्स ने पार्टी का नाम हटाकर एलन मस्क का नाम लिख दिया है. यह मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी की अपनी पार्टी एआईएमआईएम का नेतृत्व काफी लंबे समय से कर रहे हैं. वहीं आज यानि रविवार को उनकी पार्टी का ट्वीटर अकाउंट हैक कर लिया गया. हालांकि इसको लेकर ओवैसी की तरफ से शिकायत देने की जानकारी नहीं मिल पाई है.

आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सौ सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है. इस चुनाव के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ मिलकर भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है. वहीं ओवैसी की पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर जीत हासिल की है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: 10 महीनों तक कोरोना से लड़ा यह शख्स, जानें मौत के गाल से कैसे निकला बाहर

Tags

Share this story