Asaram Rape Case: अब जेल में कटेगी आसाराम की पूरी जिंदगी, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Asaram Rap Case: पहले से ही जोधपुर रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को आज फिर से कार्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. गांधीनगर सत्र न्यायालय ने कल आसाराम को शिष्या के साथ यौन उत्पीड़न मामले में दोषी ठहराया था जिस पर आज यानि मंगलवार को उन्होंने सजा का ऐलान कर दिया है. इससे आसाराम की पूरी जिंदगी अब जेल में ही कटेगी.
वहीं इस केस की जानकारी देते हुए पब्लिक प्रोसिक्यूटर आर.सी. कोड़ेकर ने बताया है कि आसाराम को 374, 377 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. साथ ही पीड़िता को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने के लिए भी कहा गया है. बता दें कि 80 साल की उम्र में आसाराम को यह फिर से उम्र कैद की सजा सुनाई गई है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह केस साल 2013 में सूरत की रहने वाली एक शिष्या ने आसाराम पर बलात्कार करने का आरोप लगाया था. साथ ही पीड़िता ने यह भी आरोप लगाते हुए बताया था कि बापू के बेटे नारायण साई ने उनकी छोटी बहन के साथ भी रेप किया है. इस केस में आसाराम की पत्नी लक्ष्मी, बेटी भारती और चार महिला अनुयायी ध्रुवबेन, निर्मला,जस्सी और मीरा आरोपी थी, जिन्हें कोर्ट ने आज बरी कर दिया है.
आसाराम पर लगी हैं ये धाराएं
बताते दें कि कोर्ट ने आसाराम के खिलाफ धारा 376, 377, 354 342, 357 और 506 (2) के तहत केस पंजीकृत किया था. कोर्ट ने धारा 376 (दुष्कर्म), 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध) में उम्रकैद की सजा का ऐलान किया है. इस समय आसाराम जोधपुर की जेल में बंद चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सजा पर सजा! इन काले कारनामों की वजह से बर्बाद हो गए आसाराम, जानिए इनकी पूरी हिस्ट्री