Assembly Election 2022: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, पंजाब में अब 20 फरवरी को पड़ेंगे वोट
Assembly Election 2022: देशभर में पंजाब और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी की निगाहें टिकी हैं. वहीं आज यानि सोमवार को पंजाब (Punjab Election) में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब पंजाब 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी को चुनाव होंगे. बता दें कि संत रविदास जयंती के कारण सभी राजनीतिक दलों ने मांग कर कहा था कि मतदान की तारीख को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया जाए.
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनाव आयोग के फैसले पर कहा है कि हम पंजाब विधानसभा चुनाव को स्थगित करने के चुनाव आयोग के फ़ैसले का स्वागत करते हैं। वे (फिरोजपुर ग्रामीण उम्मीदवार आशु बांगड़, जो आम आदमी पार्टी छोड़ चुके हैं) कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे.
ये हैं चुनाव की नई तारीखें
- अधिसूचना की तिथि: 25 जनवरी (मंगलवार)
2. नामांकन की अंतिम तिथि: 1 फरवरी 2022 (मंगलवार)
3. स्क्रूटनी की तिथि: 2 फरवरी 2022 (बुधवार)
4. निकासी की तिथि: 4 फरवरी 2022 (शुक्रवार)
5. मतदान की तिथि: 20 फरवरी 2022 (रविवार)
6. मतों की गिनती: 10 मार्च 2022 (गुरुवार)
UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य संग 6 और विधायकों ने थामा सपा का दामन
ये भी पढ़ें: Goa घूमने जाने के लिए बना भारतीयों की पहली पसंद, दूसरे स्थान पर रहा मनाली