रामदेव ने ज्योतिष विद्या पर किया हमला, ज्योतिषाचार्यों ने शास्त्रार्थ की दे डाली चुनौती
एलोपैथी पर लगातार हमला कर सुर्खियां बटोर रहे योग गुरु बाबा रामदेव ने अब ज्योतिष विद्या और ज्योतिषाचार्यों को आड़े हाथों लिया है. ज्योतिषियों पर लोगों को बहकाने का रामदेव ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी बड़ी घटना के बारे में ये विद्वान कोई भविष्यवाणी या अनुमान नहीं दे सके.
योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि सारे मुहूर्त भगवान ने बना रखे हैं. ज्योतिषी काल, घड़ी, मुहूर्त के नाम पर बहकाते रहते हैं. यह भी पूरे एक लाख करोड़ की इंडस्ट्री है, बैठे-बैठे ही किस्मत बताते हैं.
"किसी ज्योतिष ने यह नहीं बताया कि कोरोना आने वाला है": रामदेव
योग गुरु रामदेव ने आगे कहा "जब मोदी जी ने पांच सौ और एक हजार के नोट बंद किए तो किसी को पता नहीं चला. किसी ज्योतिषी ने यह भी नहीं बताया कि कोरोना आने वाला है. किसी ने नहीं बताया कि इसके बाद ब्लैक फंगस भी आने वाला है"
वह योग शिविर में साधकों से बोल रहे थे, उन्होंने आगे कहा "किसी ने यह नहीं बताया कि कोरोना का समाधान बाबा रामदेव कोरोनिल से देने वाले हैं. मैं तो विशुद्ध रूप से हिंदी और संस्कृत बोलता हूं. बीच-बीच में अंग्रेजी बोलने वालों को भी ठोकता हूं, क्योंकि यह बोलते थे कि हिंदी और संस्कृत बोलने वाला बड़ा आदमी नहीं बन सकता. अब हिंदी व संस्कृत बोलने वाले ने ऐसे झंडे गाड़ दिए कि सब कहते हैं कि हिंदी पढ़नी चाहिए, संस्कृत पढ़नी चाहिए"
रामदेव ने आगे कहा "आगे गुरुकुल में पढ़ने वाले ही देश चलाएंगे. 20-25 साल बाद बताऊंगा प्रयोग करके"
ज्योतिषाचार्यो ने दिया जवाब
बाबा रामदेव द्वारा ज्योतिष शास्त्र पर दिए गए बयान के बाद काशी के विद्वानों में नाराजगी है. वैदिक एजूकेशनल रिसर्च सोसायटी के संस्थापक पं. शिवपूजन शास्त्री ने रामदेव को शास्त्रार्थ की चुनौती दी है. ज्योतिषाचार्य पं. शिवपूजन शास्त्री ने कहा "बाबा रामदेव को बयान देने से पहले ज्योतिष शास्त्र का अध्ययन कर लेना चाहिए. इस तरह के गलत बयान नहीं देने चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में 2020 में विषाणु के संक्रमण का स्पष्ट वर्णन किया गया है. वे चाहेे तो काशी के विद्वानों द्वारा बनाए गए पंचांग को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर में 624 डॉक्टरों की हुई मौत, IMA ने दी जानकारी