Atiq Murder Case: अतीक के हत्यारे लवलेश का MP कनेक्शन, रेत की खदानों में लेकर करता था ये काम

Atiq Murder Case: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले लवलेश तिवारी का अब मध्य प्रदेश कनेक्शन निकलकर सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एमपी के बालाघाट जिले में लवलेश 6 महीने तक रहा था. लवलेश ने बालाघाट के अलग अलग रेतघाटों पर काम भी किया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों से रेत को लेकर लवलेश का विवाद भी हुआ था। लवलेश रोजगार की तलाश में लगभग 5-6 अपने साथियों के साथ बालाघाट आया था। उसे यहां पैसों की वसूली का काम दिया गया था।
लवलेश को भी लगी गोली
अतीक और अशरफ के मुख्य शूटर लवलेश तिवारी को गोली लगी है। शूटर लवलेश तिवारी को गोली कैसे लगी, मीडियाकर्मी बनकर आए थे हत्यारेअतीक अहमद और अशरफ मी़डिया को बयान दे रहे थे जब सामने से उनके सिर में गोली मारी गई।
हत्यारे पत्रकार बनकर आए थे
अतीक अहमद और अशरफ मी़डिया को बयान दे रहे थे जब सामने से उनके सिर में गोली मारी गई। हत्यारे मीडियाकर्मियों के साथ ही खड़े थे और पत्रकार बनकर आए थे। एक हत्यारा पकड़ा गया है।कोर्ट से कस्टडी में मिलते ही मारने का प्लान बनाया गया। मीडिया चैनल की तरह है एक नया माइक अरेंज किया गया। मीडिया कर्मी बनकर लवलेश, सन्नी, अरुण नाम के लोग लगातार मीडिया कवरेज के दौरान साथ घूम थे।
ये भी पढ़ें- उमेश पाल मर्डर केस से जुड़ी बड़ी खबर, अतीक अहमद के बेटे असद का STF ने किया एनकाउंटर, झांसी में मार गिराया