बड़ी खबर! अतीक अहमद और अशरफ की गोली मार कर हत्या, सामने आया VIDEO, फायरिंग करने वाले 3 आरोपी अरेस्ट

 
बड़ी खबर! अतीक अहमद और अशरफ की गोली मार कर हत्या, सामने आया VIDEO, फायरिंग करने वाले 3 आरोपी अरेस्ट

Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक अहमद और अशरफ को  पुलिस मेडिकल के लिए ले जा रही थी इसी दौरान हमला हुआ। इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है। मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई है। दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है।  गोली मारने वाले तीन हमलावरों के नाम- लवलेश तिवारी, सुन्नी और अरुण मौर्य है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है।

मीडियाकर्मी बनकर आए थे हत्यारे

अतीक अहमद और अशरफ मी़डिया को बयान दे रहे थे जब सामने से उनके सिर में गोली मारी गई। हत्यारे मीडियाकर्मियों के साथ ही खड़े थे और पत्रकार बनकर आए थे। एक हत्यारा पकड़ा गया है।कोर्ट से कस्टडी में मिलते ही मारने का प्लान बनाया गया। मीडिया चैनल की तरह है एक नया माइक अरेंज किया गया। मीडिया कर्मी बनकर लवलेश, सन्नी, अरुण नाम के लोग लगातार मीडिया कवरेज के दौरान साथ घूम थे।  आज मेडिकल के दौरान जैसे ही जब मीडिया बाइट लेने की कोशिश में था, तभी गोली मारी गई।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1647293175780761601?s=20
https://twitter.com/ANI/status/1647285825636380680?s=20

प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला तब हुआ

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला तब हुआ। जब पुलिस टीम अतीक और अहमद को लेकर जा रही थी. इसी दौरान तीन हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया है। इस पूरे हमले को बकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया है। दोनों पर जब फायरिंग हुई, पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है। तीनों हमलावरों को अरेस्ट कर लिया गया है।

दो दिन पहले हुआ अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर

उमेश पाल मर्डर केस के मुख्य आरोपी असद अहमद के एनकाउंटर के बाद माफिया अतीक अहमद पूरी तरह से टूट चुका है। बेटे की मौत ने अतीक अहमद को झकझोर कर रख दिया है। वह कह रहा है कि यह सब मेरी वजह से हुआ है। बेटे की मौत के गम ने माफिया अतीक अहमद की आंखों की नींद छीन ली है। शुक्रवार को एक बार फिर धूमनगंज थाने में अतीक अहमद भावुक हो गया। गम भरे आंसुओं के साथ अतीक ने कहा, ‘हम मिट्टी में मिल गए हैं, सब मेरी गलती है। इसके बाद अतीक अहमद फूट-फूट कर रोने लगा। उसने कहा, हम तो मिट्टी में मिल गए, यह सब मेरी वजह से हुआ है। मेरे बेटे असद का कोई कसूर नहीं था।

 ये भी पढ़ें- उमेश पाल मर्डर केस से जुड़ी बड़ी खबर, अतीक अहमद के बेटे असद का STF ने किया एनकाउंटर, झांसी में मार गिराया

Tags

Share this story