कसारी-मसारी में दफन हुए Atique Ahmed और अशरफ, दोनों नाबालिग बेटों ने दी आखिरी विदाई

Atique Ahmed और अशरफ के शवों के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफना दिया गया है. इस दौरान अतीक के दोनों नाबालिग बेटों ने उसे अंतिम विदाई दी. वहीं अशरफ की दोनों बेटियां भी जनाजे में मौजूद रहीं. अतीक अहमद और अशरफ के जनाजे में करीबी रिश्तेदार पहुंचे हुए हैं. इस दौरान पुलिस बुर्के में आई महिलाओं पर खास नजर रख रही है. इसके अलावा कब्रिस्तान के बाहर कई लोगों की भीड़ है. पुलिस ने सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों को अंदर जाने की अनुमति ही दी है. हालांकि अतीक की पत्नी शाइस्ता अभी भी नहीं दिखी हैं. कब्रिस्तान में मीडिया के जाने पर रोक लगी है. दूर से ही तस्वीरें लेने की इजाजत दी गई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में Atique Ahmed को लगी 8 गोलियां
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि शूटआउट के दौरान अतीक अहमद के शरीर में कुल 8 गोलियां लगी हैं. इनमें से 1 सिर में, 1 गर्दन में, 1 छाती में और 1 कमर में लगी है. अशरफ को एक गोली गले में, एक बीच पीठ में, एक कलाई में, एक पेट में, एक कमर में, तीन गोलियां शरीर के अंदर और दो गोलियां आर-पार हो गई हैं.
प्रयागराज में माफिया Atique Ahmed और उसके भाई अशरफ की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. पत्रकार बनकर पहुंचे तीन हत्यारों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. करीब 40 सेकेंड में दोनों की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया. पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है. हमला तब हुआ, जब पुलिस दोनों को मेडिकल के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जा रही थी.
सीएम ने गठित किया 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हत्याकांड की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है. पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है. आरोपियों के नाम अरुण मौर्य निवासी कासगंज, लवलेश तिवारी निवासी बांदा और सनी निवासी हमीरपुर है.
इसे भी पढ़ें: Atique Ahmed Dead: अतीक-अशरफ को मारने वाले तीनों शूटर्स बड़े माफिया बनना चाहते थे, पूछताछ में हुआ खुलासा