UP: बहराइच हिंसा में SP वृंदा शुक्ला का बड़ा एक्शन, 2 थानों के 29 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

 
UP: बहराइच हिंसा में SP वृंदा शुक्ला का बड़ा एक्शन, 2 थानों के 29 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

UP: बहराइच में प्रतिमा विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। एसपी वृंदा शुक्ला ने दो थानों के 29 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई सोमवार की शाम की गई, जिसमें आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती थी।

घटना का विवरण

बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज में 13 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के दौरान धार्मिक झंडा उतारने के विवाद में हिंसा भड़क गई थी। इस घटना में राम गोपाल मिश्रा की हत्या हुई और उसके बाद दंगा भड़क गया। 14 अक्टूबर को, हिंसा के दौरान लोगों ने आगजनी और वाहन तोड़फोड़ की। इस दौरान पुलिस बल को दंगा रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

WhatsApp Group Join Now

पुलिस की निष्क्रियता

जानकारी के अनुसार, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की निष्क्रियता के कारण दंगा बढ़ता गया। इस तथ्य के उजागर होने के बाद, बहराइच एसपी ने जांच बैठाई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर, उन्होंने हरदी थाने के 14 और राम गांव थाने के 15 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है।

नई तैनाती

एसपी वृंदा शुक्ला ने उन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए, उनकी जगह 13 नए पुलिसकर्मियों को हरदी थाने में और 16 को राम गांव थाने में तैनात किया है। इस आदेश में कुल 58 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। पहले ही इस दंगे के मामले में सीओ, थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज, और तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें: Supreme Court Chief Justice: रिटायरमेंट से पहले CJI चंद्रचूड़ का खुलासा, उनके घर गणेश पूजा में क्यों शामिल हुए थे पीएम मोदी? बताया मुख्य कारण...
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: दो गाड़ियों से 865 किलो नकली पनीर बरामद, खाद्य विभाग ने नमूने लेकर किया नष्ट
 

Tags

Share this story