Bharat Jodo Yatra: वणक्कम से नमस्कारम तक का सफर तय कर केरल पहुंची‘भारत जोड़ो यात्रा’,राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं का हुआ जोरदार स्वागत

 
Bharat Jodo Yatra: वणक्कम से नमस्कारम तक का सफर तय कर केरल पहुंची‘भारत जोड़ो यात्रा’,राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं का हुआ जोरदार स्वागत

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ तमिलनाडु के बाद कल शाम को केरल पहुंच गई।आपको बता दें कि राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत श्रीपेरंबदूर से की थी।कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही इस यात्रा का आज पांचवा दिन है। आज सुबह राहुल गांधी की इस पद यात्रा की शुरुआत केरल के परसाला जंक्शन से हुई। इस दौरान कांग्रेस नेता के साथ लोगों का हुजुम दिखाई दिया। यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल और शशि थरूर के साथ केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी भी मौजूद रहे। पार्टी ने इस यात्रा को व्यापक जनसंपर्क अभियान बताया है।बता दें कि इस योजना की शुरूआत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक से की गई है।

html

ये है आज का शेड्यूल

भारत जोड़ो यात्रा रविवार को सुबह 7 बजे परसाला जंक्शन से शुरू हुई। जो कि सुबह 11 बजे त्रिवेंद्रम के नेय्यतिनकारा के डॉ. जीआर पब्लिक स्कूल में विश्राम करेगी। इसके बाद यात्रा शाम 4 बजे से शुरू होगी। फिर शाम 7 बजे त्रिवेंद्रम के नेमोम में विश्राम करेगी।

html

ये है Bharat Jodo Yatra का रूट

भारत जोड़ो यात्रा 17 सितंबर को अलाप्पुझा पहुंचेगी और 21 और 22 सितंबर को एर्नाकुलम जिले से गुजरते हुए 23 सितंबर को त्रिशूर पहुंचेगी। इसके बाद पदयात्रा 26 और 27 सितंबर को पलक्कड़ से होकर 28 सितंबर को मलप्पुरम में प्रवेश करेगी। यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी। 3,750 किमी और 150 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा कन्याकुमारी से जम्मू और कश्मीर तक जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी यात्रा

आज केरल से शुरू होकर ये पदयात्रा अगले 18 दिनों तक राज्य से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी, और उसके बाद उत्तर की तरफ अन्य राज्यों में जाएगी। पार्टी ने राहुल समेत 119 नेताओं को "भारत यात्री" नाम दिया है जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे। ये लोग कुल 3570 किलोमीटर को दूरी तय करेंगे।

html

दिग्विजय सिंह ने दिया ये बयान

यात्रा के राष्ट्रीय समन्वयक कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि भारत जोड़ो यात्रा केरल पहुंच गई है। कल हमने तमिल भाषी राज्य तमिलनाडु से मलयालम भाषी राज्य केरल में प्रवेश किया। वणक्कम से नमस्कारम तक यात्रा पहुंच गई है।

Bharat Jodo Yatra पर बोले प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि अगर यात्रा बीजेपी के दखल वाले राज्यों से होकर गुजरती तो शायद इसका ज्यादा असर होता। उन्होंने कहा, ‘यात्रा का रूट उन राज्यों से होकर जा रहा है जहां ज्यादातर बीजेपी आज की तारीख में बड़ी ताकत है ही नहीं। ऐसे में एंटी बीजेपी के स्पेस में बढ़ोत्तरी कहां होगी? मुझे लगता है कि जहां वे बीजेपी को चुनौती देना चाहते हैं, उन राज्यों से यात्रा के गुजरने का प्रयास होना चाहिए था। हालांकि इसके पीछे कांग्रेस की कोई सोच होगी और वहां तो मुझसे बहुत बेहतर सोच वाले लोग हैं, तो वे जो कर रहे हैं देखते हैं उसका क्या असर होता है।’

Tags

Share this story