{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Bharat Jodo Yatra: पदयात्रा का आज आठवां दिन,राहुल गांधी ने शिवगिरी मठ में की श्रद्धांजलि अर्पित

 

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही इस यात्रा का आज आठवां दिन है।पार्टी ने इस यात्रा को व्यापक जनसंपर्क अभियान बताया है।आपको बता दें कि राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत श्रीपेरंबदूर के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक से की थी। आज सुबह राहुल गांधी की इस पद यात्रा की शुरुआत त्रिवेन्द्रम के नवायीकुलम जंक्शन से हुई। यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने नवायीकुलम के शिवगिरि मठ का दौराकर श्री नारायण गुरु की समाधि पर मत्था टेका। इससे पहले कल शाम को कांग्रेस सांसद ने मनरेगा कर्मचारियों से बात करते हुए कहा कि मनरेगा अगर वर्तमान है तो न्याय आने वाला भविष्य। वहीं राहुल ने यात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक साथ खड़े होना, सद्भाव में एक साथ काम करना केरल के लोगों के लिए स्वाभाविक और सामान्य है।

https://twitter.com/bharatjodo/status/1569886587894517760?s=20&t=6ykoL-0ME_7hZgBbWrP4bw

ये है आज का शेड्यूल

भारत जोड़ो यात्रा रविवार को सुबह 7 बजे नवायीकुलम जंक्शन से शुरू हुई। जो कि सुबह 11 बजे कोलम के चथान्नूर के एम्न्पायर कन्वेंशन सेंटर में विश्राम करेगी। जहां पर राहुल गांधी स्कूल के छात्रों से बात करेंगे। इसके बाद यात्रा शाम 4:30 बजे से शुरू होगी। फिर शाम 7 बजे कोलम के पल्लिमुक्कू में विश्राम करेगी।आपको बता दें कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ तमिलनाडु के बाद 19 दिन तक केरल के अलग-अलग शहरों में पहुंचेगी और 450 किलेमीटर का सफर तय करेगी।

HTML

ये है Bharat Jodo Yatra का रूट

भारत जोड़ो यात्रा 17 सितंबर को अलाप्पुझा पहुंचेगी और 21 और 22 सितंबर को एर्नाकुलम जिले से गुजरते हुए 23 सितंबर को त्रिशूर पहुंचेगी। इसके बाद पदयात्रा 26 और 27 सितंबर को पलक्कड़ से होकर 28 सितंबर को मलप्पुरम में प्रवेश करेगी। यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी। 3,750 किमी और 150 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा कन्याकुमारी से जम्मू और कश्मीर तक जाएगी।

HTML

सहयोगी दलों ने उठाए रूट पर सवाल

कांग्रेस की यात्रा का मौजूदा चरण केरल है। खबर है कि यहां पार्टी करीब 19 दिनों तक पदयात्रा करेगी और 450 किमी की सफर तय करेगी। बता दें कि पदयात्रा अगले 16 दिनों तक राज्य से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी, और उसके बाद उत्तर की तरफ अन्य राज्यों में जाएगी। पार्टी ने राहुल समेत 119 नेताओं को "भारत यात्री" नाम दिया है जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे। ये लोग कुल 3570 किलोमीटर को दूरी तय करेंगे।अब कांग्रेस की इस यात्रा पर केरल में सत्तारूढ़ सीपीएम के नेता सवाल उठा रहे हैं। वाम दल का कहना है कि कांग्रेस को भाजपा शासित राज्यों में ज्यादा ध्यान देना चाहिए। सीपीआई (एम) ने ट्वीट किया कि केरल में 19 और उत्तर प्रदेश में 2, यह भाजपा और आरएसएस से लड़ने का अजीब तरीका है।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की महंगी टी-शर्ट पर भाजपा ने साधा निशाना, पलटवार में कांग्रेस बोली-‘मोदी जी के 1.5 लाख के चश्मे पर भी बात हो’