Big Breaking: दिल्ली में सभी प्रोग्रामों पर लगी रोक, 50% क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट, सिनेमाघर और बार

 
Big Breaking: दिल्ली में सभी प्रोग्रामों पर लगी रोक, 50% क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट, सिनेमाघर और बार

दिल्ली सरकार (Delhi) ने ऑमिक्रान (Omicron) के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज यानि बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने क्रिसमस और नए साल पर होने वाले आयोजनों पर रोक लगा दी है. जिससे इस वेरिएंट को बढ़ने से रोका जा सके. साथ ही सरकार ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि रेस्टोरेंट, सिनेमाघर और बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे.

समचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बढ़ते COVID मामलों और चिंता के प्रकार-ओमाइक्रोन को देखते हुए, डीएम को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया. दुकानों/कार्यस्थलों पर नो मास्क/नो एंट्री सख्ती से सुनिश्चित की जानी चाहिए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1473606098804297730

बता दें कि डीडीएमए ने निर्देश जारी करते हुए बताया है कि सभी जिला अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस उपायुक्तों के साथ सुपर स्प्रेडर क्षेत्रों की पहचान करें और कोरोना गाइडलाइंस के तहत उन क्षेत्रों में जरूरी कदम उठाएं. इसके अलावा दुकानों, कार्यस्थलों पर मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराएं.

साथ ही निर्देश में कहा गया है कि सभी अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि दिल्ली में क्रिसमस और नए साल के मौके पर उनके क्षेत्र में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम, जमावड़ा, समारोह आयोजित नहीं होना चाहिए. इसके अलावा शादी और अन्य समाराहों पर 200 लोगों के एकत्र होने की इजाजत दी गई है.

ये भी पढ़ें: उत्तर-पश्चिमी इलाके में शीत लहर हुई समाप्त, 24 दिसंबर को इन राज्यों में होगी बारिश

Tags

Share this story