Big Breaking: हेलीकॉप्टर क्रेश में अकेले जीवित बचे कैप्टन वरुण सिंह का हुआ निधन
तमिलनाडू (Tamil Nadu) के कुन्नूर में पिछले हफ्ते हुए हेलीकॉप्टर क्रेश (Chopper Crash) होने के हादसे में एकमात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Captain Varun Singh) का आज यानि बुधवार को निधन हो गया है. बता दें कि कैप्टन का उपचार बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में चल रहा था. इस बात की पुष्टि इंडियन एयर फोर्स द्वारा की गई है. यह खबर मिलते ही देश में शोक की लहर दौड़ गई है. दरअसल, इस हादसे में कुल 14 लोग घायल हुए थे जिसमें से 13 की मौत हो चुकी थी लेकिन अब अकेले बचे कैप्टन वरुण सिंह का भी निधन हो गया है.
वहीं इस दुखद खबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर संवेदनाएं प्रकट की हैं. उन्होंने लिखा है कि 'भीग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्व, वीरता और अत्यधिक व्यावसायिकता के साथ देश की सेवा की, उनके निधन से बेहद आहत हूं. राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं,शांति'.
वहीं इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट कर लिखा है कि भारतीय वायुसेना को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए गहरा दुख हुआ है, 08 दिसंबर 21 को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में लगी चोटों के कारण आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई है. भारतीय वायुसेना उनके लिए गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है'.
शौर्य चक्र से सम्मानित हुए थे कैप्टन
आपको बता दें कि कैप्टन वरुण सिंह को इस साल के स्वतंत्रता दिवस पर 2020 में एक हवाई आपातकाल के दौरान अपने एलसीए तेजस लड़ाकू विमान को बचाने के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था.
IAF Chopper Crash: नहीं रहे Group Captain Varun Singh, 8 दिसंबर से लड़ रहे थे जिंदगी की जंग
ये भी पढ़ें: अयोध्या में क्यों एकत्रित हो रहें हैं ? भाजपा शासित राज्यों के “मुख्यमंत्री”