बड़ा फैसला: तीसरी लहर से निपटने के लिए 23,000 करोड़ के पैकेज को मिली मंजूरी

 
बड़ा फैसला: तीसरी लहर से निपटने के लिए 23,000 करोड़ के पैकेज को मिली मंजूरी

कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) से निपटने के लिए सरकार ने 23,000 करोड़ के पैकेज को मंजूरी दे दी है. यह फैसला कैबिनेट की बैठक के बाद लिया गया है. इस पैकेज के तहत देश के सभी जिलों में पीडियाट्रिक केयर यूनिट से लेकर आईसीयू बेड, ऑक्सीजन स्टोरेज, एंबुलेंस और दवाओं जैसी जरूरी व्यवस्था की जाएगी. इस बात की जानकारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दी है.

कोरोना की दूसरी लहर के बाद सरकार अब तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार हो गई है. 23 हजार करोड़ के पैकेज में 15 हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार और 8,123 करोड़ रुपये राज्य सरकारें मुहैया कराएंगी. आपको बता दें कि नवनियुक्त स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि इस पैकेज को अगले नौ महीने में यानी अगले मार्च तक अमली जामा पहना देंगे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1413163711636787207

वहीम नवनियुक्त स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि इस पैकेज के तहत जिला स्तर पर आक्सीजन और जरूरी दवाइयों की आपूर्ति व स्टोरेज से लेकर पर्याप्त संख्या में बिस्तरों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा तीसरी लहर के कारण सभी जिलों में बच्चों के लिए विशेष वार्ड बनाने के साथ ऐसे हाईब्रिड आइसीयू बेड का निर्माण भी कराया जाएगा. जिससे जरूरत पड़ने पर बच्चे और बड़े दोनों इस सुविधा का लाभ ले सकें.

मनसुख मंडाविया ने बताया है कि नए पैकेज में बड़ी संख्या में जिनोम सिक्वेंवेसिंग प्रणाली तैयार करने के साथ सभी 736 जिला अस्पतालों को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा ई-संजीवनी को मजबूत कर कोरोना काल में लोगों को टेलीमेडिसिन की मदद से भी इलाज दिलाने का विकल्प तैयार होगा.

ये भी पढ़ें: 8,000 रुपये से शुरू किया चाय का स्टॉल, अब करोड़ों का है टर्नओवर, जानें कौन है यह शख्स

Tags

Share this story