गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, निजी और सरकारी कार्यालयों में 7 जून से 100% आएंगे कर्मचारी

 
गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, निजी और सरकारी कार्यालयों में 7 जून से 100% आएंगे कर्मचारी

गुजरात (Gujrat) सरकार ने लॉकडाउन में ढील देने के बाद अब एक और बड़ी राहत दी है. सरकार की तरफ से सात जून से अब सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में 100 प्रतिशत कर्मचारियोंं के आने की छूट दी गई है. यह जानकारी गुजरात सूचना विभाग द्वारा प्राप्त हुई है.

गुजरात सूचना विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना के मामलों में कमी आई है जिसके देखते हुए अब निजी और सरकारी कार्यालयों को 7 जून से 100% कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति होगी. जिससे काम निरंतर तेज गति के साथ जारी रहे.

https://twitter.com/ANI/status/1400713565082767360

आपको बता दें कि गुजरात सरकार ने आज से ही राज्य में लॉकडाउन में ढील देने का ऐलान किया है. गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी किए गए आदेश में बताया गया था कि राज्य के 36 जिलों में 4 जून से सभी दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे की बीच खुलेंगी.

इसके अलावा आदेश में बताया गया था कि रेस्टोरेंट द्वारा होम डिलिवरी की सुविधा रात में 10 बजे तक रहेगी. साथ ही इस सभी जिलों में 4 से 11 जून तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कमला हैरिस से बात कर, वैक्सीन पर अमेरिकी मदद के लिए कहा- शुक्रिया

Tags

Share this story