Bihar: छपरा में जहरीली शराब पीने से अब तक 30 लोगों की मौत, CM नीतिश बोले-'जो पिएगा वो मरेगा'

 
Bihar: छपरा में जहरीली शराब पीने से अब तक 30 लोगों की मौत, CM नीतिश बोले-'जो पिएगा वो मरेगा'

Bihar: बिहार के छपरा में जहरीली शराब का सेवन से जान गंवाने वालों की संख्या अब तक 30 हो गई है. वहीं अब इस पर सीएम मुख्यमंत्री का एक ऐसा तीखा बयान आया है जिससे हलचल मच गई है. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से तो लोग पहले से ही मर रहे हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं. फिर वह कहते हैं कि 'शराब बंदी में जो शराब खरीदेगा और पिएगा वो मरेगा ही'.

एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बताया कि मैंने अधिकारियों का कहना है कि 'गरीबों को न पकड़ें जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें. शराब बंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है कई लोगों ने शराब छोड़ दी है'.

WhatsApp Group Join Now

फिर वह आगे कहते हैं कि जहरीली शराब से तो शुरू से लोग मरते हैं, जहरीली शराब से अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं. लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही, जो शराब पियेगा वो मरेगा ही. इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा.

केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने बिहार के सीएम को घेरा

केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने बिहार के सीएम को इस मामले पर जमकर घेरा है. उन्होंने कहा कि 'ये बिहार का दुर्भाग्य है, बिहार में जब से शराब नीति चली है तब से कई हजार लोग मर गए।. मगर मुख्यमंत्री की संवेदना नहीं जगती और जब सदन में कोई इसको उठाता है तो उससे ऐसा व्यवहार करते हैं जो कोई उम्मीद नहीं करता'.

सबसे पहले पांच लोगों की हुई मौत

वहीं इस घटना पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार का कहना है कि जहरीली शराब की सप्लाइ मशरक के जद्दू मोड़ के पास की एक बस्ती से हुई थी. सबसे पहले पांच लोगों ने वहीं पर शराब पी थी, जिनकी मौत हो गयी. कुछ लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि दो दिन पहले बाहर से यहां शराब की खेप आयी थी और यहीं से प्रखंड के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई हुई है.

ये भी पढ़ें: तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार, जांच में सामने आया वारदात का मुख्य कारण

Tags

Share this story