Bihar: मुख्यमंत्री जी….आपके गांव के 'गोतिया-भाई' आतंक मचाये हुए, राज्य का पहला नरसंहार इन्हीं के जाति ने किया था

 
Bihar: मुख्यमंत्री जी….आपके गांव के 'गोतिया-भाई' आतंक मचाये हुए, राज्य का पहला नरसंहार इन्हीं के जाति ने किया था

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत दिनों के बाद जनता दरबार का आयोजन शुरू कर दिए हैं। इस दौरान एक युवक आए और मुख्यमंत्री को बोले, आप के नाम पर आपके जाति के लोग जमीन हड़पने का काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री उस युवक की बात पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दिए। और आवेदन कर्ता को अफसर के हवाले कर दिए।
बिहार में कुर्मी और दलित की लड़ाई ने इंदिरा गांधी को दिल्ली से बिहार बुला लिया था। कुर्मी! किस जाति से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आते हैं

Bihar: मुख्यमंत्री जी….आपके गांव के 'गोतिया-भाई' आतंक मचाये हुए, राज्य का पहला नरसंहार इन्हीं के जाति ने किया था
Image Credit: Nitish kumar/ Twitter

आज तक न्यूज के मुताबिक धोखे से सिंधवा पासवान और उसके सैकड़ों लोगों को घर से बाहर निकाला गया। फिर सबके हाथ बांध दिए गए। फिर जुलूस की शक्ल में सबको गांव के बाहर ले जाया गया। वहां लगभग 400 एक खास दबंग जाति लोगों के सामने इन लोगों को गोली मारकर आग में झोंक दिया गया। 14 साल के एक बालक राजाराम ने आग से निकलने की कोशिश की तो उसे फिर से उठाकर आग में फेंक दिया गया।

WhatsApp Group Join Now

बिहार का पहला नरसंहार जो पूरे दुनिया में खबर बना । लाख मना करने के बाद भी इंदिरा गांधी सर्विस प्लेन पकड़ के पटना पहुंच गई । साथ में थी प्रतिभा पाटिल । रास्ते में गाड़ी खराब हो गई । फिर पड़ोस के एक मंदिर के महंत का हाथी मोती को बुलाया गया । हाथी पर प्रतिभा पाटिल डरी और सहमी हुई थीं।

और फिर इसी 1977 से इंदिरा गांधी की भारतीय राजनीति में वापसी के रास्ते खुले । तब गुजरात से आने वाले श्री मोरारजी भाई देसाई प्रधानमंत्री होते थे ।

https://youtu.be/Ff8bJ2__xmk

ये भी पढ़ें: Princess Sunanda: दरभंगा महाराजा ने मराठों से क्या लिया था वचन, कैसे खुला बिहार का पहला गर्ल्‍स स्‍कूल

Tags

Share this story