Bihar News: ब्लूटूथ होने के शक में टीचर ने छात्रा से हटवाया हिजाब तो परीक्षा छोड़ कॉलेज के बाहर किया प्रदर्शन

 
Bihar News: ब्लूटूथ होने के शक में टीचर ने छात्रा से हटवाया हिजाब तो परीक्षा छोड़ कॉलेज के बाहर किया प्रदर्शन

Bihar News: हिजाब को लेकर मामला पहले ही जोरों पर चल रहा है. वहीं अब बिहार के मुजफ्फरपुर से एक केस सामने आया है जिसमें परीक्षा के दौरान कान में ब्लूटूथ होने के शक में एक टीचर ने छात्रा से हिजाब हटाने के लिए कहा जिस पर वह गुस्सा हो गई. जिसके बाद छात्रा वहां से उठी बाहर चली गई, जिसके बाद इस मामले को लेकर छात्राओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं महंत दर्शन दास महिला (MDDM) कॉलेज की प्रिसिंपल का कहना है कि लड़की को अगर टीचर की बात से दिक्कत थी तो उसे मुझे शिकायत करनी चाहिए थी लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.

वहीं आज जब छात्राओं ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया तो मामला तूल पकड़ गया और मामला पुलिस के पास तक पहुंचा. वहीं प्रदर्शन कर रही छात्रा का कहना है कि 'परीक्षा देते समय टीचर ने हिजाब हटाकर कान दिखाने के लिए कहा कि ब्लूटूथ तो नहीं लगा है, हमने कान दिखाया लेकिन उन्होंने हिजाब खोलने के लिए कहा'.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1581675880312877057

'लड़की ने कान दिखाने से कर दिया मना'

जबकि, इस कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. कनुप्रिया ने बताया है कि 'बहुत सारी लड़कियों ने अपना परीक्षा से पहले मोबाइल जमा करा दिया था. टीचर जब हिजाब पहनी एक लड़की के पास उसका कान देखने पहुंचे तो उस लड़की ने कान दिखाने से मना कर दिया और गुस्से में बाहर चली गई. जानकारी की मुताबिक उसने असामाजिक तत्वों और पुलिस को खबर की'.

इसके बाद कॉलेज की प्रिंसिपल कहती हैं कि कमरे में मौजूद एक अन्य लड़की ने भी इस बात की पुष्टि की है. अगर उस लड़की को टीचर की बात से दिक़्कत थी तो वह परीक्षा नियंत्रक को या मुझे इस बारे में शिकायत करती लेकिन उसने किसी को कुछ नहीं कहा'. वहीं अब इस मामले पर पुलिस अपनी नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें: दीवाली और छठ को लेकर सीएम योगी ने दिए कड़े निर्देश, जानिए किन चीजों पर चलेगा प्रशासन का डंडा

Tags

Share this story