UP News: दीवाली और छठ को लेकर सीएम योगी ने दिए कड़े निर्देश, जानिए किन चीजों पर चलेगा प्रशासन का डंडा

 
UP News: दीवाली और छठ को लेकर सीएम योगी ने दिए कड़े निर्देश, जानिए किन चीजों पर चलेगा प्रशासन का डंडा

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज यानि रविवार को समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने आने वाले त्योहार दीवाली और छठ को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं. योगी ने बिजली कटौती को लेकर साफ कहा है कि किसी भी शहर में बिजली कटौती न की जाए तो इस बात का सभी अधिकारी ध्यान रखें. साथ ही घनी आबादी वाले इलाकों में पटाखों की दुकानें न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए.

समीक्षा बैठक के इस दौरान सीएम योगी के साथ तमाम अधिकारी मौजूद रहे जिसमें उन्होंने आने वाले त्योहार दीपावली और छठ को लेकर सावधानियां बरतने के अधिकारियों के निर्देश दिए. जिसमें पटाखों, मिठाइयों से लेकर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधकारियों से कहा गया कि सभी चीजों का नियमित तौर से पालन करें.

WhatsApp Group Join Now

संवेदनशील इलाकों में लगाया जाए अतिरिक्त फोर्स

वहीं सीएम ने बोला है कि सभी लोग खुशी से त्योहार मनाएं. जिसके लिए सभी थाने और चौकियां संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स लगाएं और समय-समय पर गश्त किया जाए. साथ ही अराजकतत्वों पर तुरंत गंभीर कार्रवाई की जाए. जिससे नागिरिक सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई कमी न हो.

मिलावटखोरी नहीं की जाएगी बर्दाशत

इसके अलावा सीएम ने मिठाई वाले दुकानदारों को लेकर शिकंजा कसा है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि त्योहार के दौरान मिलावटखोरी बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं जाएगी इसलिए इस पर विशेष नजर बनाकर रखें. बता दें कि त्योहारों के दौरान मिठाइयों की मांग बढ़ने से लोग खोए की मिठाई में मिलावट कर देते हैं. साथ ही पूरे प्रदेश में बिजली न कटे इस बात की भी ध्यान देने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें: Global Hunger Index में भारत 107वें पायदान पर रहा, सरकार ने रिपोर्ट का किया खंडन, जानें पूरी रिपोर्ट

Tags

Share this story