BJP Foundation Day: भाजपा के 44वें स्थापना दिवस बोले PM मोदी, कहा- बीजेपी हनुमान जी से प्रेरणा लेती है

 
BJP Foundation Day: भाजपा के 44वें स्थापना दिवस बोले PM मोदी, कहा- बीजेपी हनुमान जी से प्रेरणा लेती है

BJP Foundation Day: 6 अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई थी. 1984 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जहां मात्र दो सीटें ही जीती थीं, वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में उसने 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार भाजपा का 44वां स्थापना दिवस है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी हनुमान जी से प्रेरणा लेती है. 2 से 303 सांसदों का सफर पूरा कर बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. बीजेपी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे. इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है कानून व्यवस्था की बात आती है तो बीजेपी भी उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है.

पीएम ने कहा कि पार्टी के लिए अपनी तैयारी रखनी होगी. बीजेपी के निरंतर विस्तार की दिशा में काम करना होगा. पार्टी के कार्यकार्ताओं की ट्रेंनिंग के लिए नए प्लेटफॉर्म बनाने होंगे. पीएम ने कहा कि हनुमान जी के पास असीम शक्ति है, लेकिन इस शक्ति का इस्तेमाल वो तभी कर पाते हैं जब स्वयं पर से उनका संदेह समाप्त होता है.

WhatsApp Group Join Now

BJP Foundation Day पर क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, "बादशाही मानसिकता वाली पार्टियों को एक बात पता नहीं है कि देश का गरीब और युवा, माताएं बेटियां, दलित आदिवासी हर कोई भाजपा के कमल को खिलाने के लिए खड़ा हुआ है. इन राजनीतिक दलों की हमारे खिलाफ साजिशें चलती रहती है."

बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस पर PM मोदी ने कहा, "जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तब हनुमान जी पूरा पर्वत ही उठाकर ले आए. भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है, करते रहेंगे. आज भारत समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने और उनका मुकाबला करने में पहले से ज्यादा सक्षम है."

इसे भी पढ़ें: Jharkhand के शिक्षा मंत्री जग्गनाथ महत्तो का निधन, चेन्नई में ली अंतिम सांस

Tags

Share this story