गुजरात में दिल्ली के CM केजरीवाल पर फेंकी बोतल, सामने आया घटना का VIDEO

  
गुजरात में दिल्ली के CM केजरीवाल पर फेंकी बोतल, सामने आया घटना का VIDEO

Arvind Kejriwal : गुजरात दौरे पर गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शनिवार रात को किसी ने प्लास्टिक की बोतल फेंक दी। हालांकि, केजरीवाल को बोतल लगी नहीं। पीछे से फेंकी गई बोतल उनके ऊपर से होते हुए दूसरी तरफ निकल गई। जिस जगह यह घटना हुई, वहां भीड़ थी इसलिए बोतल फेंकने वाले का पता नहीं चल सका। केजरीवाल दो दिन के गुजरात के दौरे पर हैं।

https://twitter.com/yep_vineet/status/1576441626557571072?s=20&t=n8ejfIFRRsLjxMCsug2dHw

गरबा कार्यक्रम गए थे केजरीवाल

शनिवार को वे राजकोट में खोडलधाम मंदिर में गरबा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए जा रहे थे, उसी वक्त उन पर बोतल फेंकी गई। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।

इससे पहले भी हो चुकी है कई बार घटना

यह पहला मौका नहीं है, जब केजरीवाल पर सार्वजनिक तौर पर हमला हुआ हो। 2014 से लेकर अब तक उन्हें कई बार थप्पड़ जड़े गए। साथ ही उन पर जूते, अंडे, स्याही और लाल मिर्च भी फेंकी जा चुकी है। 

ये भी पढ़ें- मानसा पुलिस को चकमा देकर कैसे फरार हुआ गैंगेस्टर टीनू? सिद्धू मूसेवाला की मां ने खाकी पर खड़े किए सवाल

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी