Breaking: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से हुए संक्रमित, खुद को किया क्वारंटाइन
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर के चलते रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोविड की चपेट में आ गए हैं. बता दें कि उन्हें कोविड के हल्के लक्षण पाए गए जिसके बाद उन्होंने अपनी कोरोना जांच करवाई जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं.फिलहाल उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन किया हुआ है. वहीं इस बात की जानकारी राजनाथ सिंह ने खुद ट्वीट कर दी है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्वीट कर लिखा है कि 'मैंने आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं होम क्वारंटाइन में हूं. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं और खुद को अलग करने और कोरोनी की जांच अवश्य कराएं'.
आपको बता दें कि रविवार को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी कोविड से संक्रमित हो गए थे. जबकि उससे पहले भाजपा सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कोरोना की चपेट में आ गए थे. हालांकि केजरीवाल कोरोना को मात देकर काम पर अब वापस लौट गए हैं.
ये भी पढ़ें: डरा रहा कोरोना! बीते 24 घंटे में निकले 1,59,000 से अधिक केस, चेन्नई में लगा संपूर्ण लॉकडाउन