भारतीय पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ पीटी उषा को लिखा पत्र, WFI के अध्यक्ष आज शाम करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

WFI के अध्यक्ष और भारतीय पहलवानों के बीच का विवाद दिन प्रतिदिन गर्माता जा रहा है. वहीं आज यानि शुक्रवार को भारतीय पहलवानों विनेश फोगट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, रवि दहिया और दीपक पुनिया ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
वहीं कल यानि बृहस्पतिवार को साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, रवि दहिया सहित अन्य पहलवान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने के लिए उनके आवास पर गए. वहां उन्होंने उनके समक्ष अपनी समस्या रखी, फिर निष्पक्ष जांच का आश्वासन लेकर वह लोग वहां से वापस हुए.
वहीं रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आज शाम अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. वहीं बृजभूषण ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर उनकी बात होने के सवाल पर साफ इंकार करते हुए कहा कि "मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है, मैं शाम में प्रेस वार्ता करूंगा".
'हम नहीं करते टीम के रुकने की व्यवस्था'
इसके अलावा WFI अध्यक्ष ने एक आरोप पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि टीम के रुकने की व्यवस्था हम नहीं करते हैं, रुकने की व्यवस्था आयोजक करते हैं. प्रत्येक देश की टीम को अलग-अलग जगह ठहराया जाता है, जिस खिलाड़ी ने आरोप लगाया है कि दरवाज़ा खुला था तो वह खिलाड़ी उस टूर्नामेंट में नहीं थी.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने सरकारी विभागों और संगठनों में वितरित किए 71,000 नियुक्ति पत्र, बोले-‘बहुत आगे बढ़ रहा स्वरोजगार क्षेत्र’