Budget 2023-24: संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू, देखें किस सेक्टर को क्या मिला?

 
Budget 2023-24: संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू, देखें किस सेक्टर को क्या मिला?

Budget 2023-24: भारत के लिए आज यानि 1 फरवरी 2023 को बड़ा दिन है क्योंकि इस खास दिन पर देश का साल भर का बजट रिलीज किया जाता है. वहीं संसद भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पीएम मोदी की अध्यक्षता में इस साल का पेपरलेस बजट पेश करना शुरू कर दिया है. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि ये बजट अगले साल का ब्लू प्रिंट है.

बजट की बड़ी बातें...

1. बजट के जरिए 100 सालों का प्लान तैयार.

2. किसानों को डिजिटल ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही उन्हें खेती के लिए विशेष फंड दिया जाएगा.

3. बागवानी योजना के लिए 2,200 करोड़ दिए जाएंगे.

4. मछुआरों के लिए स्पेशल फंड.

5. 157 नर्सिंग कॉलेज बनाए जाएंगे.

6. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिलेगा. अनाज पर 2 लाख करोड़ का बजट.

WhatsApp Group Join Now

7. शहरों में नालों की सफाई के लिए नई योजना लाई जाएगी.

8. आदिवासियों के लिए नए स्कूल खोले जाएंगे.

9. कैदियों के लिए नई योजना लाई जाएगी.

10. पीएम आवास योजना का खर्च 66 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है.

11. रेलवे की नई योजनाओं के लिए 75,000 करोड़. रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का खर्च आविंटित.

12. इंफ्रा ट्रांसपोर्ट में 75,000 करोड़ का निवेश होगा.

13. पहचान पत्र के तौर पर पैन कार्ड मान्य होगा.

14. प्रदूषण फैलाने वालों को हटाया जाएगा.

15. 47 लाख युवाओं को भत्ता दिया जाएगा.

https://www.youtube.com/embed/0Uhj0ORYwHE

जबकि केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.

'सभी तबकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा बजट'

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी बजट के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि 'समाज के सभी तबकों के उम्मीदों वाला बजट होने वाला है. ये बजट सब की उम्मीद पर खरा उतरेगा'. हालांकि अब से कुछ ही देर में यह देखना ये होगा कि आखिर ये बजट जनता की उम्मीदों पर कितना पूरा करेगा.

https://twitter.com/AHindinews/status/1620640279551410176

आम आदमी की बजट को लेकर क्या उम्मीदें हैं?

वहीं बजट आने से पहले दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि "गैस के साथ-साथ खाने पीने की चीजें सस्ती होनी चाहिए. आम आदमी के लिए सरकार अगर अपना पिटारा खोल दे तो राहत मिलेगी. लंबी दूरी की रेल यात्राओं में भी राहत मिलनी चाहिए".

मुंबई के रहने वाले एक व्यक्ति ने बजट से आस जताते हुए कहा कि "महंगाई और बेरोजगारी बहुत बढ़ गई है. पिछले 2 सालों से आम आदमी पर बोझ बढ़ा है. 2 साल से टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इस बार आम आदमी को टैक्स में राहत मिलनी चाहिए".

ये भी पढ़ें: बजट के बाद कागज से लेकर हेलीकॉप्टर तक ये प्रोडेक्ट हो सकते हैं महंगे, जानें कारण

Tags

Share this story