Building Collapse: हरियाणा में राइस मिल की बिल्डिंग गिरने से 4 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

  
Building Collapse: हरियाणा में राइस मिल की बिल्डिंग गिरने से 4 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Building Collapse: देर रात सोमवार को हरियाणा में करनाल के तरावड़ी स्थित एक राइस मिल की तीन मंजिला इमारत गिर गई. इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. इसी के साथ कई लोगों के दबे होने की आशंका है. बिल्डिंग गिरने की सूचना पाते ही पुलिस पर पहुंची. प्रशासन, पुलिस व रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया. बिल्डिंग गिरने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया.फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बिल्डिंग गिरने से 20 से 25 मजदूर मलबे के नीचे दब गए. जिनमें से 4 मजदूरों की मौत हो गई. 18 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के अनुसार, तरावड़ी के शिव शक्ति राइस मिल की तीन मंजिला बिल्डिंग में करीब 200 मजदूर रहते थे जिनमें से कुछ मजदूर रात को काम पर गए हुए थे. जबकि बाकी मजदूर रात को बिल्डिंग में सो रहे थे. मंगलवार अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे तीन मंजिला बिल्डिंग सोते हुए मजदूरों पर गिर गई.

Building Collapse होते ही मचा हड़कंप

बिल्डिंग गिरने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया.फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बिल्डिंग गिरने से 20 से 25 मजदूर मलबे के नीचे दब गए. जिनमें से 4 मजदूरों की मौत हो गई. 18 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.

तीन मंजिला इमारत में 200 मजदूर रहते थे. पुलिस और रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है. फिलहाल बिल्डिंग के गिरने के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. डीसी अनीश यादव व SP शशांक सावन भी मौके पर पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें: Atique Ahmed पर गोलियां बरसाने वाला कौन है हत्यारा सनी सिंह? जानें लवलेश और अरुण सिंह की हिस्ट्री

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी