2025 तक मैं रहूंगा वर्ल्ड का सबसे बेस्ट क्रिकेटर: रविंद्र जडेजा
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. जडेजा ने कहा है कि वो 2025 तक वर्ल्ड के सबसे बेस्ट क्रिकेटर होंगे. हालांकि, उन्होंने ये बात कोई इंटरव्यू के दौरान नहीं बल्कि आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के एक सवाल के जवाब में ये बात कही है.
दरअसल राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सवाल पूछा। उन्होंने फैंस से सवाल किया कि 2025 तक वर्ल्ड का बेस्ट क्रिकेटर कौन होगा ? इस सवाल के जवाब में कई तरह की प्रतिक्रियाएं आई और फैंस ने अपने-अपने हिसाब से नामों को बताया.
इसी बीच रविंद्र जडेजा ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया और खुद का नाम लिखा। उन्होंने कमेंट बॉक्स में अपना नाम लिखा, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने लिखा "ये चर्चा अब यहीं खत्म हो गई है"
राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा रह चुके है जडेजा
बतादे, रविंद्र जडेजा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं. पहले सीजन में वो ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. वो 2010 के सीजन तक राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले और उसके बाद कोच्चि टस्कर्स केरल की टीम का हिस्सा बने इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा को 2012 की आईपीएल नीलामी में खरीदा था और तब से वो टीम के नियमित सदस्य हैं.
बीच में जब दो सालों के लिए सीएसके को सस्पेंड किया गया था तब जडेजा ने गुजरात लायंस की तरफ से भी खेला था.
ये भी पढ़ें: ICC टी-20 रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचा भारत, छठवें पायदान पर काबिज़ कप्तान कोहली