ICC टी-20 रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचा भारत, छठवें पायदान पर काबिज़ कप्तान कोहली

 
ICC टी-20 रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचा भारत, छठवें पायदान पर काबिज़ कप्तान कोहली

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर-2 टीम बन गई है. जबकि इंग्लैंड नंबर-1 टी20 टीम बनी हुई है और ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर फिसल गया है.10 मार्च को जारी ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया को एक पायदान का फायदा मिला है. वहीं चौथे नंबर पर पाकिस्तान और पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड की टीमें हैं.

वहीं रैंकिंग में बल्लेबाज़ों की बात करे तो टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के दो बल्लेबाज शुमार हैं. इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी डेविड मलान पहले की तरह ही बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच दूसरे स्थान पर हैं.

WhatsApp Group Join Now

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं जबकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली छठे स्थान पर बने हुए हैं.

https://twitter.com/ICC/status/1369567880019337217?s=20

बतादे, इंग्लैंड 275 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है. इसके अलावा इंडियन क्रिकेट टीम 268 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर कायम है. ऑस्ट्रेलिया 267 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. इंग्लैंड और इंडिया के बीच 12 मार्च से शुरू हो रही सीरीज के बाद रैंकिंग में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: India Vs England: इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरे, टी-20 सीरीज में मचा सकते हैं धमाल

Tags

Share this story