सेना भर्ती घोटाले में अबतक 30 जगहों पर हुई सीबीआई छापेमारी, रिश्वत लेकर नौकरी देने का आरोप
सीबीआई (CBI) ने सेना भर्ती घोटाले (Army Recruitment Scam) के सिलसिले में देश में कई जगहों पर छापेमारी की है. सीबीआई की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि आज कुल 30 जगहों पर छापेमारी की गई है. इनमें बेस अस्पताल, छावनी, सेना के अन्य प्रतिष्ठानों, कपूरथला, भठिंडा, दिल्ली, कैथल, पलवल, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, विशाखापत्तनम, जयपुर, गुवाहाटी, जोरहाट और चिरांगों शामिल हैं.
वहीं सेना भर्ती घोटाले में 30 स्थानों पर की गई सीबीआई की छापेमारी के दौरान कई भ्रामक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. वहीं सीबीआई की छापेमारी अभी भी की जा रही है.
जांच में हुए कई खुलासे
सीबीआई ने बताया कि सेना भर्ती घोटाला मामले के संबंध में तलाशी अभियान चलाया गया. सेना भर्ती घोटाला केस में लेफ्टिनेंट कर्नल, मेजर, नायब सूबेदार, सिपाही आदि सहित 17 सैन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के माध्यम से अधिकारियों और अन्य रैंकों की भर्ती में रिश्वत और अनियमितताओं से संबंधित आरोपों पर 6 निजी व्यक्ति और अन्य पर भी केस दर्ज किया गया है.
बतादें, सीबीआई ने ब्रिगेडियर (सतर्कता) वीके पुरोहित की शिकायत पर कार्रवाई की है. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि 28 फरवरी 2021 को जानकारी मिली की नई दिल्ली के बेस अस्पताल में अस्थायी तौर पर खारिज किए गए अधिकारी अभ्यर्थियों की समीक्षा चिकित्सा परीक्षा को पास कराने के लिए सेवारत कर्मी कथित रूप से रिश्वत लेने में शामिल हैं.
अपनी इस जांच के दौरान सेना ने भी यह पाया था कि इस भर्ती घोटाले में सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल मेजर स्तर के अनेक अधिकारी शामिल हैं. साथ ही इन अधिकारियों के परिजनों के जरिए भी रिश्वत की रकम ली गई थी. सेना को अपनी जांच के दौरान पता चला था कि रिश्वत की रकम नगदी के अलावा बैंक चेक के जरिए भी दी गई थी और कुछ मामलों में तो बैंक से बैंक रकम ट्रांसफर की गई थी.
28 फरवरी की परीक्षा कर दी थी रद्द
28 फरवरी को पुणे के बीईजी सेंटर और देशभर में अन्य 40 स्थानों पर आर्मी रिलेशन रिक्रूटमेंट परीक्षा होनी थी, लेकिन इस लीक के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई. इस मामले में अब तक सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं. दिलचस्प है कि सेना की अपनी जांच के दौरान यह तथ्य भी सामने आए हैं की सेना में मौजूद हवलदार और लेफ्टिनेंट स्तर के अधिकारी ने भर्ती के लिए रिश्वत दी.
ये भी पढ़ें: शोपियां में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर को मार गिराया, दो आंतकवादी ढेर