केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, देश में अब 45 साल से ऊपर वालों को लगेगा कोरोना से बचाव का टीका

 
केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, देश में अब 45 साल से ऊपर वालों को लगेगा कोरोना से बचाव का टीका

Vaccination: देश में कोरोना (Corona) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इसको लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जिससे कोरोना के मामलों में कमी देखी जाएगी. एक अप्रैल से 45 साल के ऊपर सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को दी है.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि अब 45 साल से ऊपर के लोग कोरोना टीकाकरण कराने के लिए अपना पंजीकरण कराएं.इसके बाद वैक्सीन लगवाएं. आपको बता दें कि अब नियम सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए नहीं है, बल्कि अब 45 साल से ज्यादा उम्र के आम नागरिक भी टीका लगवा सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1374294997382533123

अब सरकारी और प्राइवेट सेंटर्स पर लगाई जाएगी वैक्सीन

बता दें कि पहले 45 से 60 साल वाले फ्रंट लाईन वर्करों को ही वैक्सीन दी जा रही थी. लेकिन अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लोगों को सिर्फ अपना पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद उन्हें आसानी से सरकारी और प्राइवेट सेंटर्स पर वैक्सीन लगाई जाएगी. सरकार कोरोना को हराने का पूरा प्रयास कर रही है.

देश मे कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अब तक पूरे देश में 4.85 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। इनमें 80 लाख लोगों को टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 32.54 लाख डोज लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में देश में टीका लगाने का काम काफी तेजी से चल रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना के मामलों में आई गिरावट, देश में 40,000 से ज्यादा मिले नए संक्रमित, 199 की मौत

Tags

Share this story