Chandigarh University Case: कई राज खोल सकता है सेना का जवान, आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रखेगी रिमांड की डिमांड

 
Chandigarh University Case: कई राज खोल सकता है सेना का जवान, आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रखेगी रिमांड की डिमांड

Chandigarh University Case: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से लीक हुए वीडियो मामले में अब रोजाना एक नया मोड़ सामने आ रहा है. वहीं अब इस केस में सेना का एक जवान भी शामिल पाया गया है जिसके फोन से वीडियो बरामद होने की संभावना है. हालांकि अरूणाचल प्रदेश में तैनात इस जवान संजीव को पुलिस गिरफ्तार कर कल रात में ही मोहाली ले आई है. वहीं अब उम्मीद की जा रही है कि इस जवान से कई सारे राज खुल सकते हैं.

छात्रा को ब्लैकमेल करने का है आरोप

दरअसल, संजीव का गिफ्तार आरोपी रंकज से क्या कनेक्शन है इस पर पुलिस जांच रह रही हैं. साथ ही जवान पर यह भी आरोप है कि वह छात्रा को ब्लैकमेल करता था. इसके अलावा पुलिस को इस जवान के फोन से आपत्तिजनक वीडियो मिलने की भी उम्मीद है इसलिए फोन पुलिस ने अपने पास जब्त कर लिया है.

WhatsApp Group Join Now

आज कोर्ट में पेश होगा सेना का जवान

वहीं आज खरड़ कोर्ट में आरोपित सेना के जवान संजीव सिंह को पेश किया जाएगा, जिसमें पुलिस अदालत से इस शख्स को रिमांड पर लेने के लिए दर्खास्त लगाएगी. जबकि पहले से रिमांड पर चल रही छात्रा और दोनों आरोपितों का आज आखिरी दिन है. पुलिस इन सभी की दोबारा से रिमांड देने के लिए भी कार्ट से आग्रह करेगी.

ये है पूरा मामला

दरअसल, मोहाली स्थित चंड़ीगढ़ यूनिवर्सिटी में 60 लड़कियों के नहाते हुए वीडियो वायरल होने की अफवाह फैली थी. साथ ही कहा गया था कि इस बात को जानकर कुछ लड़कियों ने आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी यह बात भी झूठ निकली. फिर जांच पड़ताल होने के बाद पताा चला कि लड़की अपने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर कथित बॉयफ्रेंड को भेजती थी. वहीं अब तक केस में 12 वीडियो मिले हैं, जो कि छात्रा के ही हैं.

ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra में राहुल गांधी ने बोला बीजेपी पर हमला,महंगाई को लेकर हुआ प्रदर्शन

Tags

Share this story