CM योगी की मनचलों को खुली चेतावनी, बोले-'छेड़खानी करने वाले अगले चौराहा पहुंचने से पहले...'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज मनचलों को एकदम खुली चेतावनी दी है. सीएम योगी ने कानपुर के एक कार्यक्रम में कहा है कि छेड़खानी करने वालों की खैर नहीं. उन्होंने कहा कि 'छेड़खानी करने वाले अब चौराहे तक पहुंचने से पहले ही पुलिस द्वारा ढेर कर दिए जाएंगे'. फिर वह कहते हैं कि क्योंकि उनकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो चुकी होगी.
दरअसल, आज कानपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में सीएम योगी शिरकत करने के लिए पहुंचे. इस दौरान सीएम ने वीएसएसडी कॉलेज के ग्राउंड में 388 करोड़ की 272 परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया. साथ ही प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आईसीसीसी के तहत कानपुर समेत 18 शहरों को सेफ सिटी बनाने की तरफ अग्रसर है.
'सीसीटीवी कैमरा हर गतिविधि कर रहा रिकॉर्ड'
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा है कि 'कोई भी अपराधी जो बेटी बहन को छेड़कर दूसरे चौराहे पर डकैती डालता था, अब नहीं कर पाएगा. सीसीटीवी कैमरा हर गतिविधि रिकॉर्ड कर रहे हैं. अगले चौराहे पर पहुंचने से पहले ही उसे पुलिस ढेर कर देगी'.
'कानपुर को कहा जाता था उत्तर भारत का मैनचेस्टर'
फिर आगे सीएम योगी ने कहा है कि यूपी के कानपुर को उत्तर भारत का मैनचेस्टर कहा जाता था. उद्योगों के दम पर कानपुर अपनी अगल पहचान रखता था. कानपुर की हनक देश के बाहर विदेशों में भी होती थी. देशभर के युवाओं के लिए रोजगार का हब था. लेकिन 70 से 80 के दशक में गलत नीतियों की वजह से अराजकता और अव्यवस्थाओं का शिकार हो गया.
ये भी पढ़ें: बेब सीरीज ‘खाकी’ वाले बिहार के IPS अमित लोढ़ा भ्रष्टाचार के आरोप में हुए सस्पेंड, जानिए पूरा मामला