Coromandel Express Accident: भयानक ट्रेन हादसे में एक के ऊपर एक चढ़ीं बोगियां! खौफनाक मंजर देख दहल गए लोग

 
Coromandel Express Accident: भयानक ट्रेन हादसे में एक के ऊपर एक चढ़ीं बोगियां! खौफनाक मंजर देख दहल गए लोग

Coromandel Express Accident: ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे से हर कोई सहमा हुआ है. तस्वीरों में बोगियां एक के ऊपर एक चढ़ी हुई दिखाई दे रही हैं. शुक्रवार शाम जब ये हादसा हुआ तब हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल था. बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में तक 261 लोगों की मौत हो गई है और 900 से ज्यादा लोग घायल हैं. बोगियों की दुर्दशा से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी तेज हुई होगी. हादसे के वक्त दोनों ट्रेन पटरी से उतर गई थीं और पीछे से आ रही मालगाड़ी ने भी तेज टक्कर मार दी.

हादसे के वक्त स्थानीय लोगों ने आकर मदद शुरू की. ट्रेन की टक्कर होते ही यात्रियों में दहशत फ़ैल गई. कई यात्री जान बचाने के लिए भागने का प्रयास करते दिखे तो कई बोगियों में दब चुके थे. हालात देखकर सभी हैरान रह गए. बोगियों के बीच लाशों का ढेर लगने लगा और देखते ही देखते मरने वालों की संख्या 261 पहुंच गई. अभी ये आंकड़े और बढ़ने की सम्भावना है क्योंकि जिस तरह हादसा हुआ उससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Coromandel Express Accident के वक्त मची अफरा-तफरी

घटना के बाद मौके पर वहां जान बचाने के लिए चीख पुकार मच गई. कुछ लोग जान बचाने में सफल हुए तो कुछ दबे होने की वजह से नाकाम हो गए. अस्त-व्यस्त तरीके से सभी का सामान बिखरा हुआ था. अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे.

पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए. चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई. हादसा इतना जोरदार था कि स्थानीय लोग तेज आवाज सुनकर तेजी से दौड़े.

इसे भी पढ़ें: Odisha Train Accident: ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, 233 लोगों की मौत

Tags

Share this story