कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 1,17,000 से अधिक आए नए केस

 
कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 1,17,000 से अधिक आए नए केस

देश में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) का कहर शुरू हो चुका है. जिसके कारण कोरोना के नए मामलों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. वहीं आज सामने आई कोरोना की रिपोर्ट ने हर किसी को हैरान कर दिया है. क्योंकि पिछले 24 घंटे में 1 लाख 17 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जबकि 300 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इसलिए कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन जरूर करें.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,17,100 नए मामले निकले है. जबकि 30,836 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं. इसके अलावा 302 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं अब देश में कोविड के सक्रिय मामले 3,71,363 रह गए हैं. साथ ही 3,43,71,845 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1479304522103083012

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,007 हो गई है. जबकि महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 876 केस और और दिल्ली 465 मामले सामने आए चुके हैं. वहीं राहत वाली बात ये है कि ओमिक्रोन के 3,007 मरीज़ों में से 1,199 मरीज ठीक होकर अपने घर को जा चुके हैं.

आपको बता दें कि राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल के चार स्टाफ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. मंत्री के आवास पर रहने वाले लोगों का सैंपल टेस्ट किया गया है. इस बात की जानकारी महाराष्ट्र गृह मंत्री कार्यालय से मिली है.

How To Register Vaccine for 15+ children| 15 से 18 साल तक के बच्चे ऐसे बुक करें अपना स्लॉट

https://youtu.be/7-wgMgD4fWA

ये भी पढ़ें: आखिर क्या है Bulli Bai App? जानिए मुस्लिम महिलाओं को क्यों बनाया जाता था निशाना

Tags

Share this story