तेज हवा चलने से भी फैल सकता है कोरोना! वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय ने कही यह बात

 
तेज हवा चलने से भी फैल सकता है कोरोना! वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय ने कही यह बात

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते इन दिनों सभी राज्यों में बारिश के साथ तेज हवा भी चल रही है. अब सवाल यह है कि क्या तेज हवा चलने से कोरोना वायरस तेजी से फैल सकता है. इस का जबाव सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय से मिला है. उन्होंने बताया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के ड्रॉपलेट्स हवा में दो मीटर की दूरी तक जा सकते हैं, यानि एयरोसोल उन ड्रॉपलेट्स को 10 मीटर तक आगे पहुंचा सकता है जिससे लोगों में संक्रमण बढ़ने का खतरा बना रहता है.

सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक एयरोसोल और ड्रॉपलेट्स कोरोना वायरस के फैलने के प्रमुख कारण हैं. उन्होंने बताया कि एक संक्रमित व्यक्ति जिसमें लक्षण न दिख रहे हों वह 'वायरल लोड' बनाने लायक पर्याप्त ड्रॉपलेट्स छोड़ सकता है जो किसी दूसरे व्यक्ति को चपेट में ले सकता है. यानि कि अब कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए 10 मीटर से ज्यादा दूरी रखनी पड़ेगी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1395252075185930246

वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय का कहना है कि संक्रमित व्यक्ति के सांस छोड़ने, बोलने, खांसने और छींकने से लार व नाक से निकलने वाले स्राव के माध्यम से वायरस बाहर निकलता है, जो कि दूसरों को अपनी चपेट में ले सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति में लक्षण दिखने में दो सप्ताह तक का समय आसानी से लग सकता है. इसलिए हर किसी से उचित दूरी बनाकर ही बात करें.

घर की खिड़की और वेंटिलेटर को रखें खुला

सरकारी ने खिड़की, दरवाजे और वेंटिलेटर हमेशा बंद रखने वाले लोगों के लिए एक नई गाइडलाइन जारी कर बताया है कि बंद और गैर-हवादार इनडोर जगहों में ड्रॉपलेट्स और एयरोसोल संक्रमण के फैलाव को बहुत अधिक बढ़ा देते हैं. इसलिए विशेषज्ञ हमेशा सेे कहते हैं कि खुली जगहों पर संक्रमण के फैलने का खतरा काफी हद तक कम रहता है.

https://twitter.com/ANI/status/1395230767647584256

सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन में साफ कहा गया है कि घर की जगहों को रोजाना साफ करें जहां पर कई लोगों के हाथ लगते हैं या कई लोगों के संपर्क में रहते हैं. जैसे घर के मुख्य दरवाजे का हैंडल, बिजली के स्विच बोर्ड, टेबल, कुर्सी सहित कई चीजें ऐसी हैं जिन्हें कई लोग छूते हैं. इन सब को ब्लीच या फिनाइल धो देने की सलाह दी गई है. जिससे संक्रमण की सतह साफ हो जाए. इसके साथ ही स्टेनलेस स्टील पर वायरस लंबे समय तक जिंदा रहता है. इसलिए इन चीजों की कायदे से सफाई करते रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें: कोरोना के मौजूदा हालातों पर आज प्रधानमंत्री 10 राज्यों के जिलाधिकारियों संग करेंगे बैठक

Tags

Share this story