Covid-19: 15 जनवरी के बाद भारत में बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले, अगले 40 दिन रहेंगे महत्वपूर्ण

 
Covid-19: 15 जनवरी के बाद भारत में बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले, अगले 40 दिन रहेंगे महत्वपूर्ण

Covid-19 in India: कोरोना वायरस को लेकर भारत में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी मिली है कि 15 जनवरी के बाद से भारत में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं, इसलिए माना जा रहा है कि अगले 40 दिन सभी के लिए अहम रहने वाले हैं. बता दें कि यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े आधिकारिक सूत्रों से मिली है. देखा जाए तो स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कोरोना से बचने के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है. साथ ही कोरोना से बचने के लिए पहले की तरह सभी नियमों का पालन करना भी जरूरी हो गया है.

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अगले 40 दिन महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं क्योंकि पिछले रुझानों के अनुसार जनवरी के मध्य में भारत में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा सकती है. देखा जाए तो हवाईअड्डों पर दो दिनों में छह हजार लोगों की कोरोना जांच की गई, इनमें से 39 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

पिछले 24 घंटे में सामने आए 188 नए मामले

वहीं स्वास्थ्य मंत्री मांडविया कल यानी गुरुवार को दिल्ली हवाई अड्डे जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 188 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 31 मरीज अधिक है. जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3,468 हो गई है.

ये भी पढ़ें: नए साल से लगेगी ‘नाक में वैक्सीन’, जानें कितनी होगी कीमत और कहां कराना होगा रजिस्ट्रेशन

Tags

Share this story