नए साल से लगेगी 'नाक में वैक्सीन', जानें कितनी होगी कीमत और कहां कराना होगा रजिस्ट्रेशन

 
नए साल से लगेगी 'नाक में वैक्सीन', जानें कितनी होगी कीमत और कहां कराना होगा रजिस्ट्रेशन

कोरोना से निपटने के लिए भारत ने शरीर में लगाने वाली वैक्सीन के बाद अब नाक में लगाने वाली नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) भी तैयार कर ली है. अब ये नई वैक्सीन आपको नए साल से आम पब्लिक के लिए प्राइवेट अस्पतालों में लगनी शुरू हो जाएगी, इसलिए अगर आपके घर में अधिक उम्र वाले लोग हैं तो आप पहले उन्हें ये बूस्टर डोज दिलवाएं. तो चलिए बताते हैं कि आखिरी यह वैक्सीन आप कैसे लगवा सकते हैं और इसकी कीमत क्या है...

दरअसल, देश में 14 जगहों पर ट्रायल होने के बाद दिसंबर की शुरुआत में भारत बायोटेक के नेजल वैक्सीन को मार्केट में लाने की अनुमति मिल गई है, जिसका नाम ‘इनकोवैक’ (INCOVACC) वैक्सीन है. इस वैक्सीन का 3100 लोगों पर ट्रायल किया गया है. इस वैक्सीन पर लगाने पर आपको किसी भी प्रकार का दर्द महसूस नहीं होगा, इसलिए यह कारगर मानी जा रही है.

WhatsApp Group Join Now

ये होगा वैक्सीन का दाम

नेजल वैक्सीन निजी अस्पतालों में लोगों को 800 रुपये और सरकारी अस्पतालों में 325 रुपये कीमत पर जनवरी में मिलनी शुरू होगी. भारत की यह पहली नेजल वैक्सीन होगी, जिसे बूस्टर डोज के तौर पर लिया जा सकेगा. ये दाम जीएसटी को छोड़कर को बताए गए हैं, यानि रेट में जीएसटी लगने के बाद थो़ड़ा बहुत फर्क हो सकता है. इस बात की जानकारी भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) ने दी है.

भारत बायोटेक के मुताबिक इस वैक्सीन को अगर आप लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोविन पोर्टल पर जदाना होगा. फिर आपको वहां पर वैक्सीन लेने के बारे में जानकारी देनी होगी. बस फिर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. ठीक उसी तरह जैसे आप पहले कोवैक्सीन या कोविशील्ड के लिए करवाते थे.

ये भी पढ़ें: हाड़ कंपाती ठंड से होगा नये साल का आगाज, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

Tags

Share this story