काबू में कोरोना: दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट पहुंचा 0.99%, 648 लोग आए पॉजिटिव
Coronavirus Updates: दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर समाप्त होता दिख रहा है. यह हम नहीं कह रहे हैं यह दिल्ली की कोरोना रिपोर्ट बता रही है. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से भी नेची चला गया है. आज 0.99 फीसदी पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) आय़ा है. पिछले 24 घटें में 648 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1,622 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं.
दिल्ली सरकार द्वारा सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 648 नए मामले सामने आने के बाद अब तक 14,26,240 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 86 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. अब तक कोरोना के सक्रिय मामले 11,040 रह गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1,622 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दे दी है. वहीं 5,374 लोग इस समय होम आईसोलेट हैं. जिनका उपचार चल रहा है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 9758 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी लाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन को एक हफ्ते और बढ़ाने का फैसला लिया था. जिससे कोरोना की चेन को तोड़ने में आसानी मिले. अब वहां पर सात जून तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान लोगों की आवाजाही बंद रहेगी.
ये भी पढ़ें: अब गांव और शहर के लोग एक फोन पर टीकाकरण के लिए कराएं आवेदन, हेल्पलाइन नंबर जारी