इंदौर एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमित यात्री हुए गायब, जानिए क्या बोले गृहमंत्री

 
इंदौर एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमित यात्री हुए गायब, जानिए क्या बोले गृहमंत्री

मध्यप्रदेश राज्य के इंदौर जिले से बेहद डराने वाली खबर सामने आई हैं। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर एयरपोर्ट उतरे कोरोना संक्रमितों के गायब होने को बात को ख़ारिज किया और कहा कि केंद्र सरकार ने विदेश से आने वाले यात्रियों की जो सूची भेजी है उसमें 70 लोगों से संपर्क कर लिया गया है। शेष अन्य लोगों से संपर्क किया जा रहा जो की आसपास के जिलों ‌से है।

दरअसल, मध्यप्रदेश में कोरोना प्रतिबंध हटाने के बाद से ही नए केस दर्ज हो रहे है और ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा बढ़ा रहा है | इसी के चलते राज्य इस पर काफी सख्ती से पेश आते हुए कए बड़े कदम ले रही है | हाल ही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम को सक्रिय होने के आदेश दिए है |

WhatsApp Group Join Now

आज मध्यप्रदेश में कोरोना के 12 नए केस दर्ज हुए हैं, प्रदेश में कुल एक्टिव 128 केस और करीब 8 लोग स्वस्थ हुए और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 नए केस आए हैं, वहीं 8 लोग स्वस्थ हुए है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 128 और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डाक्टर नरोत्तम मिश्रा ने एयरपोर्ट पर उतरे संदिग्ध कोरोना संक्रमितों के गायब होने की खबर पूरी तरह निराधार और भ्रामक है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की केंद्र सरकार ने विदेश से आने वाले यात्रियों की जो सूची भेजी हैं। उसमें 70 लोगों से संपर्क कर लिया गया है। शेष अन्य लोगों से संपर्क किया जा रहा जो की आसपास के जिलों ‌से है।

मध्यप्रदेश ने शुरू किया NO MASK NO Movement गृहमंत्री ने बताया कि मास्क के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए प्रदेश की पुलिस ’नो मास्क-नो मूवमेंट’ अभियान चलाएगी। मध्यप्रदेश में तीन दिन चलने वाले इस अभियान में पुलिसकर्मी लोगों से मास्क लगाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए विनम्रता के साथ निवेदन करेगी और लोगों से मास्क लगाने की अपील भी करेगी।

यह भी पढ़े: COVID BOOSTER DOSE: सीरम इंस्टिट्यूट भारत में बूस्टर डोज़ कब तक लाएगा ?

यह भी देखे:

https://youtu.be/9xIaZ6u2m1Q

Tags

Share this story