काबू में कोरोना: दिल्ली में 381 आए नए मामले, पॉजिटिविटी रेट पहुंचा 0.50%
Coronavirus Updates: दिल्ली (Delhi) में कोरोना के नए मामलों की रफ्तार दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है. वहीं अच्छी बात यह है कि दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 0.51% पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 381 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राहत देने वाली बात यह है कि करीब दो महीनों बाद आज सबसे कम 34 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 381 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब कोरोना के सक्रिय मामले 5,889 रह गए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 1,189 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं. अब तक कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 13,98,764 हो गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से केवल 34 लोगों की मौत हुई है. यह दो महीनों में अब तक की सबसे कम मौतें हैं. वहीं अब तक कोरोना से 24,591 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना से संक्रमित अब 2,327 लोग होम आइसोलेट हैं. जिनका उपचार चल रहा है. वहीं दिल्ली में पिछले 24घंटे में 58,091 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के इन तीन जिलों से अभी नहीं हटा है लॉकडाउन, जानें क्या है कारण