काबू में कोरोना: दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट पहुंचा 0.35%, 255 आए नए मामले
कोरोना की दूसरी लहर के चलते दिल्ली (Delhi) में नए मामलों का ग्राफ नीचे गिरता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 255 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए हैं. जबकि 23 लोगों को कोरोना के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है. वहीं अच्छी बात यह है कि दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 0.35% पर पहुंच गया है.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 376 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 14,02,850 हो गई है. वहीं अब सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,466 रह गया है. इसके अलावा 1,037 लोग होम आइसोलेट हैं जिनका उपचार चल रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 255 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 83,000 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसके अलावा दिल्ली में 18,000 से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई है. दिल्ली में इन दिनों टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. वहीं आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को काफी राहत दी है.
ये भी पढ़ें: देश में पहला ऐसा शहर जहां घर-घर लगेगी वैक्सीन, सोमवार से होगी शुरुआत