राहत की खबर: 2 महीनों बाद घटे कोरोना के सक्रिय रोगी, लगातार दूसरे दिन संक्रमितों से अधिक रहा रिकवरी का आंकड़ा
देश में कोरोना से रोज संक्रमित हो रहे लोगों की संख्या लगातार दूसरे दिन भी चार लाख से कम रही. कोरोना के नए संक्रमणों में कमी के रुझान के बीच एक और अच्छी खबर यह है कि 61 दिन के बाद देश में सक्रिय मामलों में पहली बार गिरावट देखी गई है. पिछले चौबीस घंटों के दौरान सक्रिय रोगियों की संख्या में 30016 की कमी दर्ज की गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय कोरोना रोगियों की संख्या 37,15,221 है. जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.16 प्रतिशत है. एक दिन पहले यह संख्या 37,45,237 थी. यानी 30016 सक्रिय रोगी कम हुए हैं. बतादें, पिछले 61 दिनों से लगातार सक्रिय रोगियों की् संख्या बढ़ रही थी और अब इसमें कमी का दौर शुरू हुआ है. हालांकि, मंगलवार को देशभर में 3 लाख 48 हजार 417 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4198 लोगों की जान गई है.
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.48 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 4,198
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 3.55 लाख
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.33 करोड़
अब तक ठीक हुए: 1.93 करोड़
अब तक कुल मौतें: 2.54 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 36.99 लाख
ये भी पढ़ें: स्कूल बने अस्पताल तो लौटीं सासें, इन राज्यों में बनाए गए कोविड हॉस्पिटल