कोरोना: बीते 24 घंटों में दो महीनों के मुताबिक मिले सबसे कम केस, 2.54 लाख हुए ठीक

 
कोरोना: बीते 24 घंटों में दो महीनों के मुताबिक मिले सबसे कम केस, 2.54 लाख हुए ठीक

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान भारत में जमकर तांडव मचाया और हर दिन हजारों जानें लीं. लेकिन इस बीच बीते कुछ दिनों से लगातार कम होते मामलों ने राहत की सांसे ज़रूर दी है. वहीं बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 1,27,510 नए मामले देखने को मिले हैं, जो कि पिछले 2 महीनों में ये आंकड़ा पहली बार इतना नीचे गया है. यानी जानकारों के अनुसार कोरोना की रफ्तार भारत में फिर धीमी पड़ने लगी है.

सक्रिय मामलों की बात करें को ये आंकड़ा 18, 95,520 पर है. 43 दिनों में ये पहली बार है जब सक्रिय मामले 20 लाख से नीचे देखे गए हैं. केवल 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,30,572 की कमी आई है. वहीं 24 घंटों में 2,795 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3, 31,895 हो गया है.

WhatsApp Group Join Now

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 1.27 लाख

बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 2.54 लाख

बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 2,781

अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.81 करोड़

अब तक ठीक हुए: 2.59 करोड़

अब तक कुल मौतें: 3.31 लाख

अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 18.90 लाख

ये भी पढ़ें: अब गांव और शहर के लोग एक फोन पर टीकाकरण के लिए कराएं आवेदन, हेल्पलाइन नंबर जारी

Tags

Share this story