कोरोना अपडेट: पिछले 40 दिनों में शनिवार को मिले सबसे कम मामले, 3.26 लाख लोग हुए रिकवर

 
कोरोना अपडेट: पिछले 40 दिनों में शनिवार को मिले सबसे कम मामले, 3.26 लाख लोग हुए रिकवर

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार पर हल्का ब्रैक लगा है और पिछले कई दिनों से लगातार नए मामलों में कमी आई है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में 1.95 लाख नए मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा पिछले 42 दिनों में सबसे कम है. बतादें इससे पहले 13 अप्रैल को 1 लाख 85 हजार 306 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

हालांकि, मौत का आंकड़ा सरकार और लोगों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. देश में सोमवार को 3,496 लोगों की कोरोना की वजह से जान गंवानी पड़ी. राहत की बात यह रही कि इस दौरान 3 लाख 26 हजार 671 लोगों ने कोरोना को मात दी. इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1 लाख 34 हजार 572 की कमी रिकॉर्ड की गई.

WhatsApp Group Join Now

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 1.95 लाख
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 3.26 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,496
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.69 करोड़
अब तक ठीक हुए: 2.40 करोड़
अब तक कुल मौतें: 3.07 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 25.81 लाख

ये भी पढ़ें: फ्लाइट में शादी कर जमकर उड़ाई गई नियमों की धज्जियां, कार्रवाई करने का आदेश

Tags

Share this story