कोरोना अपडेट: देश में तीन महीनों बाद मिले सबसे कम मामले, 7 लाख के नीचे पहुंचे एक्टिव केस

 
कोरोना अपडेट: देश में तीन महीनों बाद मिले सबसे कम मामले, 7 लाख के नीचे पहुंचे एक्टिव केस

भारत में कोरोना की रफ्तार का धीमा पड़ना लगातार जारी है. जहां एक तरफ सोमवार को देश में 85 लाख से अधिक लोगों का रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ तो वही दूसरी ओर देश में 91 दिनों बाद सबसे कम कोरोना केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,640 नए कोरोना केस आए और 1167 संक्रमितों की जान चली गई है.

गौरतलब है इससे पहले 22 मार्च को 40,715 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. बीते दिन 81,839 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 40,366 एक्टिव केस कम हो गए. वहीं अब कोरोना वायरस के ऐक्टिव मामले घटकर महज 6 लाख 62 हजार 521 रह गए हैं. यह 79 दिनों में पहली बार है जब कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा 7 लाख से नीचे आया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1407187766929100801?s=20

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 42,640
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 81,839
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 1,167
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.99 करोड़
अब तक ठीक हुए: 2.89 करोड़
अब तक कुल मौतें: 3.89 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 6.62 लाख

बतादें देश में कोरोना से मृत्यु दर अभी 1.30 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. एक्टिव केस घटकर 3 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

ये भी पढ़ें: Unlock Bihar: बिहार में 23 जून से 100% क्षमता के साथ खुलेंगे ऑफिस, नए नियम जारी

Tags

Share this story