कोरोना अपडेट: देश में 9 लाख से नीचे गिरे एक्टिव मामले, 95 फ़ीसदी हुआ रिकवरी रेट

 
कोरोना अपडेट: देश में 9 लाख से नीचे गिरे एक्टिव मामले, 95 फ़ीसदी हुआ रिकवरी रेट

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब लगभग शांत होने के करीब है, संक्रमण की दर काफी हद तक काबू में नजर आ रही है जिससे नए मामले लगातार कम हो रहे हैं. साथ में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार कम हो रही है जिस वजह से देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में कमी देखने को मिल रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 62 हजार 224 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 2 हजार 542 लोगों की मौत हो गई है. इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 47,946 की कमी हो गई और अब यह आंकड़ा 8 लाख 65 हजार 432 तक पहुंच गया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1405007629773049857?s=20

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 62,224
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 1.07 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 2,542
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.96 करोड़
अब तक ठीक हुए: 2.83 करोड़
अब तक कुल मौतें: 3.79 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 8.65 लाख

रिकवरी रेट बढ़कर 95.80 फीसदी हुआ

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 95.80 फीसदी हो गया है. वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी 5 फीसदी से कम होकर वर्तमान में 4.17 फीसदी है. मंत्रालय ने बताया कि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.22% है जो लगातार 9 दिनों से 5% से कम है.

ये भी पढ़ें: Cowin पर रजिस्ट्रेशन की बाध्यता हुई खत्म, वैक्सीन सेंटर पर जाते ही लगेगा टीका: स्वास्थ्य मंत्रालय

Tags

Share this story