Cowin पर रजिस्ट्रेशन की बाध्यता हुई खत्म, वैक्सीन सेंटर पर जाते ही लगेगा टीका: स्वास्थ्य मंत्रालय

 
Cowin पर रजिस्ट्रेशन की बाध्यता हुई खत्म, वैक्सीन सेंटर पर जाते ही लगेगा टीका: स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एकमात्र हथियार वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने के लिए सरकार ने टीका लेने के नियमों को और आसान बना दिया है. दरसल केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पहले से बुकिंग या फिर प्री-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं होगा.

सरकार के मुताबिक 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति नजदीकी किसी भी वक्सीनेशन सेंटर पर सीधा जा सकता है, जहां पर वैक्सीनेटन ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन करेंगे और वहीं पर उसी दौरे में उन्हें कोरोना का टीका लगा दिया जाएगा.

https://twitter.com/drharshvardhan/status/1404837742534529031?s=20

मंत्रालय ने ये भी कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के हर शख्स ऑनलाइन (CoWin app) या ऑफलाइन (सेंटर पर) रजिस्ट्रेशन करा सकता है. पीआईबी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कोविन प्लेटफॉर्म, टीकाकरण के लिए पंजीकरण के कई तरीकों में से एक है और इनमें वॉक-इन भी शामिल है.

WhatsApp Group Join Now

स्वास्थ्य कार्यकर्ता या आशा ग्रामीण क्षेत्रों में और शहरी झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले लाभार्थी सीधे निकटतम टीकाकरण केंद्रों पर साइट पर पंजीकरण कर टीका लगवा रहे हैं. मंत्रालय ने यह भी कहा कि 1075 हेल्पलाइन के जरिए रजिस्ट्रेशन के लिए सहायता सुविधा भी चालू कर दी गई है.

मंत्रालय ने बताया कि इन सभी रजिस्ट्रेशन के माध्यामों में से खासकर ग्रामीण इलाकों में 13 जून 2021 तक की तारीख तक के अनुसार 28.36 करोड़ लाभार्थियों को-विन पर रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन ले चुके लोगों में से 16.45 करोड़ यानी 58 फीसदी लाभार्थियों ने ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन कराया.

ये भी पढ़ें: डॉक्टरों का दावा: 98% लोगों को संक्रमित होने से बचा रही वैक्सीन की पहली डोज

Tags

Share this story